दीपिका खत्री का फैशन कलेक्शन फ्रेंकफर्ट फैशन लाउंज-2022 में चयनित

163

दीपिका खत्री का फैशन कलेक्शन फ्रेंकफर्ट फैशन लाउंज-2022 में चयनित।अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर भारतीय खादी के साथ लखनऊ की चिकनकारी की पहचान बनेगी।दीपिका खत्री ने हाथ से बने खादी के कपड़े और लखनऊ की चिकनकारी का उपयोग कर जर्मनी के फ्रेंकफर्ट फैशन संस्था की प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया था डिजाइन।

भारत में सादगी के लिए विख्यात हाथ से बनी हुई खादी अब अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनायेगी। जर्मनी के फ्रेंकफर्ट स्थित ‘फ्रेंकफर्ट फेशन लाउंज’ संस्था द्वारा पर्यावरण के अनुकूल वस्त्रों की प्रतियोगिता में दीपिका खत्री द्वारा प्रस्तुत की गई खादी की डिजाइन विजय हुई। कोटा की बहू दीपिका ने अपने प्रोजेक्ट में मांगरोल और वड़ोदरा की खादी और लखनऊ की चिकनकारी का उपयोग करते हुए हाथ से बने खादी के कपड़े को डिजाइन कर प्रस्तुत किया था जिसे प्रतियोगिता आयोजकों ने सराहा और अब उनकी खादी डिजाइन अन्तर्राष्ट्रीय फ्रेंकफर्ट फेशन वीक ‘2022’ में प्रदर्शित किया जायेगा। जर्मनी के भारतीय दूतावास ऑफिस ने भी दीपिका की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें दूतावास में आमंत्रित किया है।


इस अवसर पर दीपिका ने बताया कि खादी बहुत ही आरामदायक, टिकाऊ और सुलभ है जो दशकों से भारत में बनाई और पहनी जाती रही है हालांकि औद्योगिकीकरण के बाद मशीनों ने बाजार में आधिपत्य जमा लिया था लेकिन आज दुनिया वापस पुरानी और उपयोगी वस्त्र शैली की ओर लौट रही है इसलिए मेरा लक्ष्य है कि भारतीय खादी को दुनिया के कोने कोने में पहुंचाया जाये। ज्ञात हो कि दीपिका ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैंगलुरू से स्नातक किया है और वे अपने सत्र में सर्वाधिक रचनात्मक डिजाईनर का खिताब भी जीत चुकी हैं।