सेंट जोजफ़ में अतुल्य भारत की थीम पर मनाया गया दीपोत्सव

239

सेंट जोजफ़ में अतुल्य भारत की थीम पर मनाया गया दीपोत्सव। स्कूल परिसर में जगह जगह सजाई गई रंगोली, बांटी मिठाइयां। क्रिकेट मैदान पर रंगोली में छाया टी-20 वर्ल्ड कप।

राकेश यादव

लखनऊ। धनवन्तरि त्रयोदशी व धनतेरस का पर्व दीपोत्सव व दीपमालिका सेंट जोसेफ समूह की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड तथा रूचिखड शाखाओं में विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम व उल्लासपूर्वक मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा पूरे विद्यालय परिसर तथा खेल के मैदान को पंरम्परागत रूप से दीपों से सजाया गया और विधिपूर्वक पूजन कर मिठाइयॉ बॉटी साथ ही मलिन बस्ती के बच्चों के साथ प्रकाश पर्व दीपावली की खुशियों को बॉटा। विद्यालय समूह के अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा इण्डियन फेस्टिवल की थीम पर रंगगोलियां बनायी गयी। साथ ही पूरे खेल के मैदान को भी रंगोली, दीपों व मोमबत्तियों से सजाया गया। आगामी दिनों में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत के लिये वर्ल्ड कप ट्राफी को क्रिकेट मैदान पर उतार दिया गया।


इस अवसर पर सेंट जोजफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने सभी को धनवन्तरि जयंती व धनतेरस की शुभकामनायें देते हुये सभी के स्वस्थ्य व समृद्ध रहने की कामना के साथ दीपावली की अग्रिम शुभकामनाये दी। प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को अपनी ंसंस्कृति, परम्पराओं व त्यौहारों से परिचित कराने के उद्देश्य से पिछले पच्चीस वर्षाें से धनतेरस की शाम दीपोत्सव की परम्परा को निभा रहे है। उन्होने बच्चों से क्लीन व ग्रीन दीपावली मनाने और अपने शहर लखनऊ के पर्यावरण को स्वच्छ व हरा-भरा बनाये रखने तथा प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की। अवसर पर प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल व निदेशक नम्रता अग्रवाल ने रंगोंली प्रतियोगिता में शामिल सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को पुरस्कार व उपहार प्रदान कर धनतेरस की शुभकामनाये प्रदान की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित बड़ी ही संख्या में अभिभावक व स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।