दीपोत्सव जिलाधिकारी ने सूचना निदेशक को लिखा पत्र

87

अयोध्या। दीपोत्सव कार्यक्रम 2021 के तैयारी हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सूचना निदेशक लखनऊ को पत्र भेजकर की जाने वाली दीपोत्सव की तैयारियों में तेजी लाने के लिए पत्र लिखा है। इसके साथ उन्होंने सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को पत्र भेजकर 11 खुली ट्रकों को अधिग्रहण हेतु पत्र भेज दिया है, पूर्व की भांति अंर्तराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में अस्थाई मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जहां नेट, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्था पूर्व की भांति रहेगी तथा बाहर से आने वाले पत्रकारों के आतिथ्य सत्कार की भी व्यवस्था की जाएगी। झांकियों के निर्माण स्थल के आसपास साफ-सफाई, फागिंग, विद्युत व अन्य व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत, प्रभागीय वन अधिकारी, नगर आयुक्त (नगर निगम), जिला उद्यान अधिकारी व मनोरंजन अधिकारी अयोध्या से आवश्यक व्यवस्था करने के साथ दीपोत्सव को और भव्य बनाने के निर्देश दिए गये है।

अनुज कुमार झा ने सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए त्योहार/पर्व को शांति सद्भाव के वातावरण में सभी सुरक्षा के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने सभी पूजा समितियों से कहा है कि पंडाल में बहुत अधिक संख्या में लोगों को एकत्र न होने दें तथा अपने-अपने पूजा पंडाल के पास अग्निशमन संबंधित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रखें। शॉर्ट सर्किट आदि से सुरक्षा हेतु सुरक्षा मानक का पूरा ध्यान रखें तथा पूजा पंडाल के निकट बालू से भरी बाल्टी आदि रखें। कोविड-19 प्रोटोकाल एवं गाइडलाइन का भी पालन कराएं।