सदियों के आईने में होगा अयोध्या का दीपोत्सव

86

दीपोत्सव 2021 को पूरे गरिमा एवं भव्यता के साथ मनाया जायेगा,दीपोत्सव की छठा एवं कार्यक्रम को देखने वाले लोग सदियों तक याद रखेंगे -मण्डलायुक्त
दीपोत्सव में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है -आईजी जोन के0पी0 सिंह
दीपोत्सव में लेजर शो, होलोग्राफी व मैपिंग शो होंगे आकर्षण का केन्द्र -जिलाधिकारी नितीश कुमार
2 नवम्बर को शोभा यात्रा के लिए निकाली जाने वाली झांकी, लेजर शो आदि का होगा रिहर्सल, 3 नवम्बर को सभी कार्यक्रम समय से आयोजित कराये जायेंगे -जिलाधिकारी
दीपोत्सव में सुरक्षा को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्टेªट को किया गया ब्रीफ -एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय
01 नवम्बर को गुप्तारघाट में रामायण कांन्क्लेव का होगा समापन, 2 नवम्बर को टूर एण्ड टैवेल का होगा भ्रमण ।


अयोध्या। मण्डलायुक्त ने अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी बैठक में कहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों के कार्यो को प्रत्येक दशा में 30 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाय ताकि उनका रिव्यू-रिहर्सल, डेमो आवश्यकतानुसार 31 अक्टूबर को कराया जा सकें। उन्होंने आगे कहा कि गरिमामय तरीके से हर आयोजन को पूरा कराने का दायित्व उस स्थल पर तैनात जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनके साथ लगी पूरी टीम की होगी। कार्यस्थल पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपनी-अपनी टीम के साथ यह भली भांति जान लें कि उक्त स्थल पर मिनट टू मिनट क्या कार्यक्रम होना है, क्या व्यवस्था की जानी है। मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों को किस तरह से लाना है उनके बैठने की व्यवस्था क्या है। एक स्थल से दूसरे कार्यक्रम स्थल तक मुख्य अतिथि को किस मार्ग से ले जाना है। वहां भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जायेगा इन सभी का पूर्वाभ्यास कर लें और टीम के हर बिन्दुु से अवगत करा दें।


मण्डलायुक्त एम0पी0 अगवालने कहा कि पवित्र अयोध्या नगरी की एक अपनी गरिमा है और इस गरिमा को बनाये रखना हर अयोध्यावासियों, पूज्य साधु संतों, महात्माओं का प्रथम दायित्व है। उन्होंने सभी से इस गरिमा को बनाये रखने में सहयोग की अपील की है। इसी के साथ आयुक्त महोदय ने भगवान श्री राम, माता सीता तथा अनुज लक्ष्मण सहित हर स्वरूप के चयन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त के साथ भगवान श्री राम, माता सीता, अनुज लक्ष्मण के पुष्पक विमान से अयोध्या नये घाट पर स्थित हैलीपैड पर आगमन के अवसर पर उनके स्वागत के साथ रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रमो की बिन्दुवार समीक्षा की, मंच व्यवस्था, मंच के पीछे एलईडी स्क्रीन, मंच पर कौन-कौन विशिष्ट व्यक्ति, साधु-संतो के बैठने की जानकारी, मंच के सामने विशिष्ट व्यक्तियो, पूज्य साधु संतो व जनमानस के बैठने की व्यवस्था, लाइट एण्ड साउण्ड, पत्रकारो के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था आदि की जानकारी के साथ रामकथा पार्क से सरयू आरती स्थल तक मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियो को ले जाने व लाने एवं रामकी पैड़ी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के लिए की जाने वाली व्यवस्था को रिव्यू किया।

राम की पैड़ी पर गिनीज बुक में 7 लाख 50 हजार दिये जलाने हेतु स्थल का चिन्हांकन, लेजर शो, सहित अन्य कार्यक्रमो, 12000 वलिन्टियर्स को ले जाने की व्यवस्था सहित इलेक्ट्रानिक आतिशबाजी आदि की समीक्षा की।बैठक के अन्त में आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा कहा कि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर इस बार ऐसी दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कराये जिसे सदियो तक याद रखा जाये। उन्होंने सभी साधु संतो पत्रकार बन्धुओ, व जनसामान्य से सहयोग की अपील की है।आईजी जोन केपी सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सहित दीपोत्सव से जुड़े विभाग के अधिकारी कार्यदायी संस्था के प्रभारी उपस्थित थे।