नमाज की शांति की बहाली के लिए दिया गया मांगपत्र

98

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

तहसील रामसनेहीघाट की मस्जिद में नमाज की अदायगी और अमन व शांति की बहाली के लिए दिया गया मांगपत्र।

अयोध्या / भेलसर। रुदौली के काज़ीए शहर मौलाना अब्दुल मुस्तफा सिद्दीकी हश्मती ने तहसील रामसनेहीघाट की मस्जिद में नमाज की अदायगी और अमन व शांति की बहाली के लिए मांगपत्र जिलाधिकारी बाराबंकी को सौंपा है। मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि 2 हफ्ता बीत गए तहसील रामसनेहीघाट की मस्जिद बंद है।

अजा़न नमाज़ नहीं हो पा रही है।सुमेरगंज के मुसलमान कुछ तो जेल में हैं और कुछ इधर-उधर भागे हुए हैं।मांगपत्र के माध्यम से मस्जिद खोलने और नमाज पढ़ने की इजा़जत के साथ साथ जो लोग निर्दोष हैं उन्हें अपने घरों में आकर रहने की इजाज़त देने की मांग के साथ उम्मीद की गई है कि जल्द से जल्द इस पर अमल करके सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को पूरा करेंगे।इस मौके पर मौलाना अब्दुल मुस्तफा सिद्दीकी हश्मती के साथ,मौलाना खलीलुल्लाह,मौलाना इरशाद उल का़दरी,मौलाना मोहम्मद अरशद साहब,मौलाना इश्तियाक उल कादरी,मौलाना अहमद अली,मौलाना मोहम्मद जा़हिद रजा़ नूरी इमाम जामा मस्जिद रुदौली,मौलाना एहतिशामुल हक़

मिस्बाही,मौलाना शमीम रजा,मौलाना लईक अहमद,मौलाना मोहम्मद हलीम,मौलाना मोहम्मद सलमान,कारी मुजीब उर रहमान स्माइली,मौलाना मोहम्मद एजाज,मास्टर मोहम्मद जमील”बरकाती”,सैय्यद आफाक हुसैन साहब एडवोकेट,कारी अब्दुल कलाम,कारी इमरान,करी कलीम साहब,मुस्ताक अहमद,मोहम्मद अनीस रजवी,मोहम्मद शादान फरीदी,क़मर दरियाबादी,हाफिज नावेद,मोहम्मद जफील क़ादरी आदि मौजूद रहे।