ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग

123
ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग
ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग

ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग

रौजागाँव ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। एनएच 27 पर लगी लाइट न जलने से यातायात में परेशानी हो रही।घने कोहरे के बीच लाइट न जलने से रौजागाँव फ्लाईओवर अंधेरों में डूबा रहता है।लगभग दो किलोमीटर का रौजागाँव फ्लाईओवर बना हुआ है परन्तु लखनऊ गोरखपुर एनएच 27 पर बने रौजागाँव ओवरब्रिज पर लाइटे बन्द रहती हैं।जहां एक तरफ सरकार लगातार घने कोहरे से निजात पाने व दुर्घटनाओ के बचाव के लिए तरह तरह के व्यापक इंतजाम कर रही है और आरटीओ के अधिकारियों की तरफ से कोहरे से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है रेडियम टेप लगवाया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ एनएच 27 फ्लाई ओवर रौजागाँव पर लगी लाइट सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है।ऐसे में एनएचआई के अधिकारी सोते हुए नजर आ रहे हैं।लाईट न जलने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।विनोद कुमार लोधी,गया शंकर कश्यप,शकील अहमद एडवोकेट,रामभोला तिवारी,साहब सरन वर्मा व रूदौली के जागरूक नागरिक अख्तर अली खान,मो0 हमीम खान,गुलाम अंसारी,अतीक सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,शकील अंसारी आदि ने रौजागाँव ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग की है।

ओवरब्रिज पर लाइटे जलवाने की मांग