लोकतंत्र बना मजाक….!

102

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने लोकतंत्र को मजाक बना दिया है। वह विपक्ष के प्रति साजिशें कर रही है। फाजिल नगर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज गोड़रिया में उनका रोड-शो आयोजित था। इस मौके पर सुनियोजित तरीके से भाजपा के गुंडों द्वारा उनके काफिले पर कातिलाना हमला किया जाना घोर निंदनीय है। भाजपा और उसके समर्थक अपनी करारी हार देखकर बौखलाहट में होश खोकर हमलावर हो रहे हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि फोन पर श्री मौर्य ने बताया कि उन पर भाजपा द्वारा जानलेवा हमला जानबूझकर कराया गया है। भाजपा सरकार का यह दावा खोखला है कि उत्तर प्रदेश गुण्डामाफिया मुक्त है जबकि वास्तविकता यह है कि भाजपाई गुण्डों ने अपनी ही सांसद संघमित्रा मौर्या पर भी जानलेवा हमला किया है। यह भाजपाई लोकतंत्र की कलई खुलने का एक और सबूत है।


स्वामी प्रसाद मौर्य रोड-शो में एक दूसरी गाड़ी में सवार थे और रोड-शो में आगे निकल गए थे लेकिन उनकी निजी कार, जिससे वे अक्सर चलते है, रोड-शो में पीछे थी उस पर जानबूझकर हमला हुआ और ड्राईवर बुरी तरह घायल हो गया। भाजपा के इस हमले के खिलाफ श्री मौर्य गोड़रिया में पडरौना तमकुहीराज रोड पर धरने पर बैठ गए।मुख्यमंत्री जी भाजपा राज में दंगामुक्त और अपराधमुक्त प्रदेश होने का दावा करते हैं। तब विपक्ष के एक वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता पर इस तरह का जानलेवा और कायराना हमला किया जाना साबित करता है कि भाजपा के संरक्षण में अपराधीतत्व बेखौफ हैं। इनका इरादा स्वामी प्रसाद मौर्य को गम्भीर चोट पहुंचाना था, सौभाग्य से वे अपनी निजी कार में न होने से बच गए। प्रदेश में कानून व्यवस्था का यह वीभत्स रूप है। इस घटना में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। हमले में शामिल सभी अवांछित तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए।निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना होगा कि फाज़िलनगर में मतदान बिना किसी भय एवं अनियमितता के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हो सके।

सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, “निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों द्वारा मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़फोड़ व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करना भाजपा की हताशा की प्रतीक है। मैं घोर निंदा करता हूं, लोकतंत्र को लाठी-डंडे कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता।”


संघमित्रा मौर्य कहा कि वहां के लोगों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने छत पर से हमला किया, घटना के वक्त मैं कुशीनगर में थी, मगर खबर मिलते ही जब मैं कुशीनगर से उस स्थल पर जा रही थी, तब दुबौली बाजार में मुझे अकेले पाकर भाजपा के लोगों ने घेरा और मुझे भी गालियां दीं। उन्होंने आगे कहा कि आज पिता जी का रोड शो निकला हुआ था, उसी दौरान उनकी गाड़ियों पर हमला हुआ। यह हमला उस जगह हुआ, जहां न कोई ईंट था न पत्थर। काफिले में शामिल कई गाड़ियों पर हमला किया गया. जिस गाड़ी से पापा चलते हैं, उस गाड़ी पर इस तरह से हमला किया गया कि इससे हम साफ कह सकते हैं कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है, उनके चालक का कान कट गया है। हमारी सौ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी मंगलवार को खलवा पट्टी गांव में स्वामी प्रसाद मौर्य का रोड शो था, इसी दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों का भाजपा समर्थकों से आमना-सामना हो गया। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताआों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले में शामिल गाड़ियों पर ईंट-पत्थर की बरसात कर दी और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया।हालांकि, घटना के वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य मौजूद नहीं थे, क्योंकि उनकी गाड़ी काफी आगे निकल चुकी थी,अपने पिता के काफिले पर हुए हमले को लेकर बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने भाजपा कार्यकर्ताओं को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है.संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मेरे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की सांसद और कार्यकर्ता हूं और रहूंगी, लेकिन एक बेटी होने के नाते मैं इस हमले की निंदा करती हूं।03 मार्च को जब फाजिलनगर में मतदान होगा तो वहां की जनता बीजेपी को मुहंतोड़ जवाब देगी।संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यह हमला पिताजी पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर है, मैं निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग करती हूं।


   इसी तरह पिछले दिनों प्रतापगढ़ जनपद की कुण्डा विधानसभा क्षेत्र में जनसत्ता दल के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दबंग समर्थकों द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रत्याषी गुलशन यादव पर हमला किया गया था। उस हमले में भी कई समाजवादी कार्यकर्ता और समर्थक घायल हुए थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।श्री यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के गोड़रिया में रोड-शो के दौरान भाजपा के प्रत्याशी की शह पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। उसमें बड़ी तादात में कार्यकर्ता घायल हो गए। समाजवादी पार्टी के समर्थकों की रोड-शो में शामिल सैकड़ों गाड़ियां तोड़ दी गई। भाजपा का यह कृत्य घोर निंदनीय है।