पंचायत चुनाव में जमकर हुई लोकतंत्र की हत्या

92

भाजपा के करीब एक दर्जन प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय।

देवी पाटन मंडल गोंडा में सपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर साफ हो गई है बहराइच में नामांकन जरूर हुआ है लेकिन सपा के खास लोग भाजपा के संपर्क में पहले से है। यहां भी भाजपा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह का राजनीतिक कद के आगे सब फीके नजर आने के आसार बनते जा रहे है हालाकि भाजपा में भी अंतर्कलह है फिर भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव बहराइच में एक तरफा होने का आसार है।

प्रदेश की सत्ता के सेमीफाइनल माने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के करीब एक दर्जन प्रत्याशियों का भी निर्विरोध चुना जाना तय है। इनके खिलाफ किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। शनिवार को नामांकन दिन में 11 बजे से तीन बजे तक हो रहा था। अब दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जहां पर सिर्फ एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है, वहां पर दाखिल करने वाले का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ गोरखपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मऊ, सहारनपुर,आगरा, एटा, अमरोहा, बलरामपुर, गोंडा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, झांसी, भदोही चित्रकूट व मेरठ में किसी ने भी नामांकन नहीं किया है। बुलंदशहर से भाजपा की डॉ अंतुल तेवतिया, प्रदेश के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह के गृह जनपद मुरादाबाद से डा. शैफाली सिंह, मेरठ से गौरव चौधरी,गाजियाबाद से ममता त्यागी, बलरामपुर से 21 वर्षीया आरती तिवारी, गौतमबुद्ध नगर में भाजपा के अमित चौधरी, मऊ से मनोज राय, गोरखपुर से साधना सिंह, चित्रकूट से अशोक जाटव, झांसी से पवन कुमार गौतम, गोंडा से घनश्याम मिश्र, श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा तथा ललितपुर से कैलाश निरंजन के खिलाफ किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। यहां पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी-
आगरा – मंजू भदौरिया
ग़ाज़ियाबाद – ममता त्यागी
मुरादाबाद – डॉ. शेफाली
बुलंदशहर – डॉ. अंतुल तेवतिया
ललितपुर – कैलाश निरंजन
मऊ – मनोज राय
चित्रकूट – अशोक जाटव
गौतमबुद्ध नगर – अमित चौधरी
श्रावस्ती – दद्दन मिश्र
गोरखपुर – साधना सिंह
बलरामपुर – आरती तिवारी
झांसी – पवन कुमार गौतम
गोंडा – घनश्याम मिश्र

गोरखपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के पर्चा दाखिला से पहले पुलिस बनी मूक बधिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की गेट पर की धुनाई अफरा तफरी का रहा माहौल कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ भाजपा समर्थक कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3984278645023559&id=100003243886799

बलरामपुर में स्नातक की छात्रा व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीत गई हैं। हालांकि, उनकी जीत की घोषणा 29 जुलाई को नाम वापसी की समय सीमा के बाद औपचारिक रूप से की जाएगी।जीत की घोषणा होने पर आरती तिवारी प्रदेश की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष होने का रिकॉर्ड बनाएंगी। बता दें कि इस सीट पर सपा की प्रत्याशी किरण यादव तय समय में नामांकन नहीं कर सकीं ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का जीतना तय हो गया।

प्रतापगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन में दिखी सत्ता पक्ष कर हनक।नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ अधिक लोग जाने पर पुलिस ने किया मना तो बिफरे भाजपाई।सीओ रानीगंज से भाजपाइयों की नोंकझोंक।नगर कोतवाल को भी भाजपाइयों ने सुनाया खरी खोटी।Asp पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी ने की मामले को संभालने की कोशिश।भाजपाइयों के उग्र होने के बाद बैकफुट पर नजर आई प्रतापगढ़ पुलिस।