बिजली कटौती एवं स्लैब परिवर्तन अपट्रान डिवीजन का घेराव कर किया प्रदर्शन

95

बिजली कटौती एवं स्लैब परिवर्तन को लेकर व्यापारियों ने अपट्रान डिवीजन का घेराव कर किया प्रदर्शन।

अजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि आज उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा की अगुवाई मे कैम्पवेल रोड,रिफाकालोनी, हबीबपुर, बजरँग नगर, सरीपुरा, सेक्टर11-12 ,ई ब्लॉक राजाजीपुरम आदि क्षेत्रो मे लगातार बिजली कटौती को लेकर आज अपट्रान डिवीजन कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया ।डिवीजन आफिस के बाहर व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की।ततपश्चात विभाग के अधिशासी अभियंता(अपट्रान/राजाजीपुरम) ए.के सिह जी ने वार्ता के लिए बुलाया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने अधिशासी अभियंता के समक्ष क्षेत्रों मे लगातार हो रही बिजली कटौती के मामले को रखा।और कहा कि बिजली कटौती से व्यपारियो का व्यापार पर बुरा प्रभाव पड रहा है आमजनता को भी काफी परेशान हो रही है।इस अवसर पर एक 5 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया।

अधिशासी अभियंता ए.के. सिह से वार्ता के दौरान प्रदेश अनिल वर्मा ने कहा कि बिजली सप्लाई तत्काल प्रभाव से दुरूस्त की जाए। हबीबपुर मे जर्जर पोल दुरूस्त किये जाए। बिजली कटौती को लेकर जनता आक्रोशित है।ओटीएस योजना का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभन्वित हो सके ।स्लैब परिवर्तन को व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया करेगा।उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। सप्लाई हेतु विभाग द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाए।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा से अधिशासी अभियंता ए.के.सिह जी ने कहा कि आपके ज्ञापन पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर सारी समस्याओं का निराकरण कराने का भरशक प्रयास किया जायेगा भीषण गर्मी के कारण थोडी बहुत समस्या आ जाती जिसे तत्काल दुरूस्त करने का प्रयास किया जाता है। प्रतिनिधि मंडल मे अजय यादव, मो.सिराज खान, आकाश मिश्रा,अरविंद श्रीवास्तव, शहजाद, रवि दुबे,जोगिंदर सरदार,सुजीत यादव,, राजेन्द्र यादव, सलमान भाई,अवधेश यादव, राहुल यादव, धीरज रावत, उमेश रावत आदि व्यापारी गण शामिल थे।