मंहगाई,बेरोजगारी,महिलाओं,दलितों,अल्पसंख्यकों पर दमन के खिलाफ वामदलों का प्रदर्शन 28 को

110

अजय सिंह

लखनऊ। मंहगाई, बेरोजगारी, महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों पर चौतरफा दमन के खिलाफ वामपंथी दल 28 दिसम्बर को परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय लखनऊ तक विरोध प्रदर्शन करेंगे और समस्याओं से सम्बंधित राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपेंगे.उक्त निर्णय आज 10 विधानसभा माकपा कार्यालय में सम्पन्न हुई वामपंथी दलों की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक में केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की दमनकारी फासिस्ट नीतियों की कड़ी निंदा करते हुए नेताओं ने कहा कि मंहगाई और बेकारी की मार से आम जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. डीजल, पेट्रोल, गैस और आम जरूरत की चीजों की मनमानी कीमतें बढाकर आम जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है. वहीं प्रदेश में योगी राज पुलिस राज में तब्दील हो गया है.

अल्पसंख्यकों, दलितों और कमजोर तपके के लोगों ठोंक देने की पुलिस को पूरी छूट दे दी गई है , महिला हिंसा की बाढ़ आई हुई है जिसके चलते लोगों का जीवन असुरक्षित हो गया है. बैठक में बढ़ती बेरोजगारी पर भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश में 25 लाख रिक्त पदों को भरने और 69 हजार शिक्षकों की तुरन्त भर्ती करने की मांग की गई. बैठक में लखीमपुर खीरी के तिकुनियां हत्याकांड का प्रमुख साज़िश कर्ता गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्री पद से तुरन्त बर्खास्त करने और उसे गिरफ्तार करने की मांग की गई.बैठक की अध्यक्षता माकपा के का0 छोटे लाल ने की, बैठक में भाकपा माले के जिला प्रभारी का0 रमेश सिंह सेंगर, माकपा की जिला सचिव का0 मधु गर्ग, ऐक्टू के जिला सचिव का0 कुमार मधुसूदन मगन, आइसा के प्रदेश अध्यक्ष का0 आयुष श्रीवास्तव, इनौस के का0 राजीव गुप्त, माकपा के का0 प्रवीण सिंह और के के चतुर्वेदी थे.