उप जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील

97

उप जिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार ने लक्ष्मीपुर में अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किया।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर लक्ष्मीपुर में उपजिलाधिकारी ने बुधवार को छापेमारी कर सोनोग्राफी मशीन, प्रिंटर, कम्प्यूटर उपकरण आदि को जब्त कर विधिक कार्यवाही हेतु सक्षम नोड़ल अधिकारी को निर्देशित कर दिया।.

लक्ष्मीपुर कस्बे में बिना लाइसेंस के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर दोपहर 4 बजे एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार ने औचक छापेमारी की। अचानक छापेमारी से अल्ट्रासाउंड के संचालक व कर्मचारी फरार हो गये। एसडीएम प्रमोद कुमार ने मानीटर पर मरीज रीता देवी का नाम प्रदर्शित रहा।

एसडीएम ने सोनाग्राफी मशीन, सोनो जेल सहित कम्प्यूटर उपकरण, प्रिंटर ‌सहित संचालित होने वाले कमरे को सील कर विधिक कार्यवाही हेतु जिला के नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सक डा. अरूण गुप्ता, फार्मासिस्ट सुदामा यादव, चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर दुर्गेश कुमार सिंह , कांस्टेबल मनीष यादव आदि मौजूद रहे।