उपनिबंधक रूदौली का हुआ एआईजी स्टाम्प पद पर प्रमोशन

132

भेलसर(अयोध्या) – स्टांप एवं रजिस्ट्री विभाग में उप महानिरीक्षक निबंधन (डीआईजी) व सहायक महानिरीक्षक निबंधन (एआईजी) के पद काफी दिनों से खाली पड़े हैं। इसका असर विभागीय राजस्व वसूली पर भी पड़ रहा है।

इसे देखते हुए इन पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी गई है। राजस्व वसूली के लिहाज से महत्वपूर्ण डीआईजी व एआईजी के पद विभागीय प्रोन्नति से भरे जाते हैं, लेकिन वर्ष 2017 के बाद एआईजी और 2018 के बाद डीआईजी के पद पर प्रोन्नति नहीं हुई है।

उपनिबंधक रुदौली के पद पर लंबे समय से कार्यरत रहे चन्दन प्रसाद का एआईजी स्टाम्प पद पर प्रमोशन हो गया है। चन्दन प्रसाद उपनिबंधक रुदौली के पद पर तीन साल सात माह के लम्बे समय से कार्यरत रहे।शनिवार को उनका एआईजी स्टाम्प पद पर प्रमोशन हो गया।

प्रमोशन की ख़बर सुन अधिवक्ताओ ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।श्री प्रसाद ने अपने कार्यकाल के दौरान अधिवक्ताओ से अच्छा सामंजस् बनाकर रखा।अधिवक्ता अम्बिका प्रसाद यादव,शकील अहमद,रामभोला तिवारी,इम्तियाज अहमद,अब्दुल हई खान,साहब सरन वर्मा, सुरेंद्र यादव,गयाशंकर कश्यप,निबंधन लिपिक एस सिंह कक्कू,संतोष कुमार,अभिषेक मिश्रा,त्रिभुवनदत्त निषाद आदि ने उन्हें बधाई दी है।