उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यों का विवरण

98

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण दिनांक 17.03.2021.

  1. यूपी एसटीएफ: की कानपुर फील्ड यूनिट द्वारा वर्ष 2015 में थाना नौबस्ता कानपुर नगर क्षेत्र में हत्या में जिला कारागार कानपुर में निरुद्ध तथा अक्टूबर 2019 को कानपुर कचहरी परिसर से न्यायिक अभिरक्षा से फरार 100000₹ के पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी रवि सोनी उर्फ विक्की सोनी के साथ बीती रात्रि थाना पनकी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान नाले में गिरने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, 01 पिस्टल .32 बोर, 01 दर्जन कारतूस व 01 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
  2. यूपी एसटीएफ: की बरेली फील्ड इकाई द्वारा अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 02 सदस्यों- जफर उर्फ बबलू व बाबू खान निवासीगण गुजर टोला थाना गंज रामपुर को जीरो प्वाइंट, होटल रिवर साइड इन थाना सिविल लाइन रामपुर से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 250 ग्राम मेथाड्रोन ड्रग्स मादक पदार्थ कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये, 02 मोबाइल, 19140₹ नकद, 06 एटीएम, 01 स्कूटी आदि बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. बरामद ड्रग्स मुंबई जैसे महानगरों में होने वाली रेव पार्टी में प्रयोग की जाती थी परंतु अब छोटे शहरों में भी सप्लाई करने लगे हैं.
  3. यूपी एसटीएफ व जनपद आज़मगढ़: एसटीएफ लखनऊ और थाना दीदारगंज पुलिस की संयुक्त टीम की भादों गांव स्थित ईंट भट्ठे के पास हुई मुठभेड़ बदमाशो के बीच मुठभेड़ में 50000₹ का इनामिया बदमाश बदरे आलम गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाश बदरे आलम के ऊपर 22 संगीन मामले दर्ज हैं. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  4. जनपद देवरिया: थाना कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कतरारी मोड़ के पास फर्जी आधार कार्ड, फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र और हैसियत प्रमाण पत्र बनाने वाले एक बाल अपचारी के साथ 02 अभियुक्तगण- रजत दूबे उर्फ मकड़ू दूबे निवासी बरीडीहा थाना मदनपुर जनपद देवरिया व दीपक सिंह उर्फ दीप निवासी ग्राम कुसुम्हा थाना मदनपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के पास से 02 अदद हाई डेफिनेशन कैमरा, कुल 25 फर्जी आधार कार्ड, 03 आधार कार्ड की छाया प्रति, 02 मोबाईल फोन, 01 प्रिन्टर रंगीन, 01 लैमिनेशन मशीन, 01 लैपटाॅप, 02 डोंगल, 01 की बोर्ड, चार मोहरें, 02 पुलिस कैरेक्टर सर्टीफिकेट, 03 चरित्र व निवास प्रमाण पत्र, 10 अदद उ.प्र.सरकार होलोग्राम स्टीकर आदि बरामद किया गया है.
  5. जनपद बागपत: थाना रमाला पुलिस की बूढ़पुर झाल के पास चैंकिग के दौरान शातिर जुआ माफिया बदमाशों के मध्य हुई मुठभेड़ में अभियुक्त नसीम को गोली लगने से घायल होकर उसके साथी सोनू उर्फ फिरोज को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे सेल 01 तमंचा, कारतूस, 01 चाकू नाजायज व 01 मोटरसाइकिल स्पैंलेन्डर बिना नंबर बरामद हुई हैं. उक्त दोनो अभियुक्त जुआ अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे थे.
  6. कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर: थाना नालेज पार्क पुलिस की शातिर गोकश अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 25000₹ का इनामिया बदमाश चमन निवासी ग्राम पलकपुर थाना अनूपशहर बुलन्दशहर को गोली लगने से घायल होकर उसके साथी नाजिम निवासी व थाना शिकारपुर, बुलन्दशहर के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त हत्या व गौकशी के करीब 08 अभियोग पंजीकृत हैं. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  7. जनपद बलिया: थाना मनियर पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संगम यादव निवासी बिलारी थाना सुखपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर बन्द पड़े कोल्ड स्टोर गंगापुर कस्बा मनियर से 52 पेटी में 2496 शीशी व 03 प्लास्टिक की बोरी में 460 शीशी अवैध गोल्डन ग्रीन व्हिस्की व सुपर स्पीड व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
  8. जनपद बलिया: थाना बांसडीह पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा बीती रात्रि सुल्तानपुर घाघरा नदी घाट के पास से एक पिकअप में लदी 116 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. मौके से पिकअप चालक सहित 03 अभियुक्त रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. बरामद पिकअप पर फर्जी कूट रचित नंबर प्लेट लगा पाया गया.