टैबेलेट/स्मार्ट फोन वितरण किये जाने के विस्तृत दिशा निर्देश-जिलाधिकारी

76

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद के युवाओं को तकनीकी सशक्तीकरण के लिए टैबेलेट/स्मार्ट फोन वितरण किये जाने के विस्तृत दिशा निर्देश अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन औद्योगिक विकास द्वारा दिये गये है। टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, रजिस्ट्रार अवध विवि, प्रधानाचार्य आईटीआई/कौशल विकास मिशन एवं राजकीय पालीटेक्निक, नोडल अधिकारी राजर्षि दशरथ स्वशाषी मेडिकल कालेज, उपायुक्त श्रम एवं उद्योग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था को समिति का सदस्य बनाया गया है।


जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षण संस्थान एवं सम्बंधित विभाग द्वारा विभागाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रश्नगत योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने वाले युवाओं को राज्य सरकार की अन्य किसी योजना (स्कूली शिक्षा को छोड़कर) के अन्तर्गत स्मार्ट फोन/टैबलेट प्राप्त न हुये हो। ऐसी समस्त योजनाएं प्रश्नगत योजनाओं में समाहित समझी जायेंगी। उन्होंने बताया कि सामान्यतः सभी विभागों के पास लक्षित लाभार्थी युवा वर्ग का डेटा बेस डिजीटल फार्मेट में विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध है, जिसको संग्रहित कर प्रश्नगत योजना हेतु विशेष वेब पोर्टल बनाकर अपलोड कराया जायेगा। यदि किसी विभागीय संस्था का डाटा बेस निर्धारित फार्मेट पर उपलब्ध नही है तो सम्बंधित संस्थान के स्तर पर इसे अपलोड करते हुये तथा इसके सत्यापन की व्यवस्था कराते हुये डाटा बेस तैयार कराया जायेगा। इसी प्रकार संकलित किये जाने वाले समस्त डाटा को पोर्टल पर अपलोड किये जाने, पुष्टिकृत किये जाने एवं उसकी शुद्वता सुनिश्चित किये जाने का सम्पूर्ण दायित्व सम्बंधित विभाग/विभागाध्यक्ष तथा सम्बंधित संस्था प्रमुख का होगा। योजना अन्तर्गत जनपद स्तर पर प्राप्त टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण से पूर्व उन्हें सम्बंधित संस्थाओं में सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्था एवं वितरण प्रक्रिया के अधीन अधीनस्थ संस्थाओं के माध्यम से वितरण कराया जायेगा।