उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों का विवरण

242

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों का विवरण दिनाँक: 01.04.2022

  1. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर: थाना फेस 2 पुलिस की मोबाइल लुटेरे बदमाशों के साथ हुयी मुठभेड में 02 बदमाश- दानिश निवासी हल्दौनी थाना ईकोटेक 3 सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर व सुमित निवासी ग्राम सदरपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 03 लूट के व 03 अन्य कुल 06 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 3000₹ नकद बरामद किया गया है.
  2. जनपद गाजियाबाद: थाना मुरादनगर पुलिस की शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त मोहित वाल्मीकि निवासी कस्बा व थाना बागपत जिला बागपत को गोली लगने से घायल होकर उसके साथी मोनू जाटव निवासी कस्बा व थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 02 तमंचा, कारतूस व 01 कार बरामद किया गया है.
  3. जनपद अम्बेडकरनगर: पुलिस द्वारा माफिया खान मुबारक गैंग के सहयोगियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त याहिया निवासी आरिबपुर थाना हंसवर द्वारा ग्राम आरिबपुर में बनाया गया 01 मकान कीमत 10 लाख रुपए, अभियुक्त वसीम मुख्तार द्वारा गांव वरही ऐदिलपुर में बनाया गय 01 मकान कीमत 18 लाख रुपए, अभियुक्त कमरूल व शमशुल के गांव नसीरवाद थाना हंसवर में 01 मकान कीमत 30 लाख रुपए कुल 56 लाख रुपये की सम्पत्ति की कुर्की की गई है.
  4. जनपद अम्बेडकरनगर: पुलिस द्वारा शराब माफिया सुरेश निवासी ग्राम सोनावां थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर के विरुद्ध धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध से अर्जित धन से बनाए गए 01 राइस मिल व 3 कमरे कुल लगभग 05 करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क की गयी है.
  5. जनपद फतेहपुर: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण- रमेश सोनी व चुन्नू सोनी उर्फ राजा निवासीगण कमासिन रोड शर्रफागली कस्बा व थाना बबेरू जनपद बांदा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से 12 मोटरसाइकिलें, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किये गए हैं.
  6. जनपद मुजफ्फरनगर: थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जस्सी ढाबा मुजफ्फरनगर-देवबंद रोड से पश्चिम बंगाल से ट्रक लोड करके ला रहे सिलिकॉन बैग की चोरी करने वाले 01 अभियुक्त मोनू उर्फ अजय धीमान निवासी रामपुर तिराहा थाना छपार मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे व निशांदेही से 996 कट्टे फेरो सिलिकॉन व 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
  7. जनपद जौनपुर: थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा 01 शातिर अवैध शराब तस्कर- राजेश कुमार पटेल उर्फ कलेक्टर निवासी पूरादयाल थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 536 लीटर अवैध शराब स्पिरिट कीमत लगभग 8.50 लाख रुपये, रैपर, बारकोड, 01 स्कार्पियो वाहन व 02 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
  8. जनपद इटावा: थाना सैफई पर दिनांक 30.03.2022 को यमुना एक्सप्रेस-वे पर लिफ्ट लेकर बाराबंकी टौल प्लाजा के पास अभियुक्तगण द्वारा चालक का हाथ मुंह बांधकर मोबाइल,आधार कार्ड, 02 लाख रुपयों से भरा बैग एवं अन्य कागजात लूटने की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर विलिन्दा पुल नहर किनारे से मुख्य अभियुक्त सैफी निवासी ब्रह्मापुरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिस्टल, कारतूस व 1,35,500₹ नकद बरामद किये गये हैं.
  9. जनपद खीरी: थाना धौरहरा पुलिस द्वारा 5000 रूपये के इनामिया अपराधी व गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त चाँद बाबू निवासी रामनगर लहबडी, थाना धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  1. जनपद अमेठी: थाना कमरौली पुलिस मुखबिर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 15000₹ के इनामिया अभियुक्त अफसार निवासी नेवाज मदारगढ़ थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को उतेलवा बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 01 कारतूस बरामद किया गया है.
  2. जनपद जौनपुर: थाना जलालपुर पुलिस द्वारा मझगंवा कला खुटहना नहर मार्ग पर 01 मोटरसाइकिल सवार अपराधी राज सिंह उर्फ गोलू सिंह निवासी गदाईपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, 01 किलो नाजायज गांजा व 01 चोरी की मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर बरामद की गई है.
  3. जनपद मीरजापुर: थाना अदलहाट पुलिस द्वारा फत्तेपुर टोल प्लाजा भलवा खेलासी मोड़ के पास चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों- जितेन्द्र चौधरी उर्फ जीतू निवासी डोंगला हसनगढ़ थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर व रॉबिन कुमार निवासी शेखपुर थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से बोलेरो में 80 पैकेटों में रखा हुआ कुल 143 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत लगभग 40 लाख रुपये बरामद किया गया है.
  4. जनपद मीरजापुर: थाना अहरौरा पुलिस द्वारा ग्राम बरबकपुर गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान अदलहाट की तरफ से आती बोलेरो सवार 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों- कपिलदेव सिंह निवासी रसूलपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर व विशन कुमार निवासी डोमला हसनगढ़ थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से बोलेरो 112 किलोग्राम अवैध गांजा अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 33.5 लाख रुपये बरामद किया गया है.
  5. जनपद बस्ती: थाना कलवारी पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में वांछित व 15000-15000₹ के ईनामिया अभियुक्तगण मुन्ना प्रसाद व सोनी निवासीण ग्राम गौरिया थाना कलवारी जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया है.
  6. जनपद सीतापुर: थाना महोली पर दर्ज वर्ष 2005 के डकैती सहित हत्या के मुकदमे में मानाटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 03 अभियुक्तगण- अनिल पाण्डेय, रामू पासी उर्फ मदन्ना, कान्हा को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-8, सीतापुर द्वारा आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रूपए अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी है.

जनपद सीतापुर: थाना सिधौली पर दर्ज वर्ष 2008 के आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मुकदमे में मानाटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्तगण श्रीमती उर्फ बेबी व आशीष तिवारी निवासीगण गायत्रीनगर थाना मड़ियावं जनपद लखनऊ को न्यायालय एएसजे/एफटीसी सीतापुर द्वारा दोषसिद्ध करते हुए 04-04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000-5000₹ के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी है.