उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण

114

  1. जनपद फिरोजाबाद: थाना शिकोहाबाद, थाना नगला खंगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कन्थरी के पास 04 शातिर लुटेरों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्तगण कुलदीप फौजी व धर्मेन्द्र उर्फ सुल्ला को गोली लगने से घायल होकर उनके 02 अन्य साथियों शशिकान्त व मनोज के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से 02 मोटर साईकिल, 04 तमंचे, कारतूस, लूटके 14200₹ नगद व सोने-चाँदी के आभूषण बरामद किये गये हैं.
  2. जनपद गोरखपुर: थाना बेलघर पुलिस की शातिर गौतस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त तौफीक अहमद निवासी रानीपुररजम थाना बेलघाट को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त पर गौ तस्करी के करीब 08 अभियोग पंजीकृत हैं. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 बाइक बरामद किये गए हैं.
  3. जनपद मुजफ्फरनगर: थाना छपार पुलिस द्वारा जनपद के टॉप-10, थाना छपार के हिस्ट्रीशीटर व जिलाबदर अपराधी शेर अली निवासी भैसरहैडी थाना छपार मुजफ्फरनगर को तेजलहेडा से नन्हेडा जाने वाले रास्ते पर हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर के बरामद की गई है.
  4. जनपद हापुड़: थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा डकैती के मुकदमें में वांछित चल रहे 25000₹ के इनामिया अभियुक्त- चांद सैफी निवासी बुद्ध विहार थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  5. जनपद बुलंदशहर: थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान काला बंबा के पास से 03 शातिर लुटेरों- दिनेश, मोंटी उर्फ आकाश व सोहेल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से लूट के सोने चांदी के आभूषण, 03 तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
  6. जनपद शाहजहांपुर: थाना कलान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जल्लापुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान 01 शातिर वाहन चोर बंटू निवासी ग्राम चौराबगर खेत थाना कलान जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 01 तमंचा, कारतूस व चोरी की 09 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.
  7. जनपद शाहजहांपुर: थाना बंडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खुटार रोड सुनासीर नाथ मोड़ से वाहन चोरी के मुकदमे में ढाई वर्षो से फरार चल रहे 15000₹ के इनामिया अभियुक्त विवेक निवासी गांव ढकना लिया थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  8. जनपद रायबरेली: थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर व्यपहरण सहित दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चल रहे 15000₹ के इनामिया अभियुक्त आशीष सिंह निवासी बेसन का पुरवा मजरे उमरी थाना जगतपुर रायबरेली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है.
  9. जनपद सिद्धार्थनगर: थाना ढेबरूआ व सर्विंलास की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उ.प्र. राजस्व को भारी नुकसान पहुँचा रहे शराब माफिया गैंग के 05 अन्तर्जनपदीय सदस्यों- सुरेन्द्र चौबे, योगेश जायसवाल, गोपाल जायसवाल, विपुल श्रीवास्तव उर्फ जितेन्द्र व ध्रुव कुमार गौतम उर्फ अंगद को मुंहचोरवा घाट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी, 72 बोतलें 447 हाफ 2793 पौव्वा विदेशी मदिरा की, 2000 नकली क्यूआर कोड, 7921 ढक्कन विभिन्न ब्रांन्ड के बरामद किये गए हैं.
  10. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर: थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 02 अंर्तराज्यीय वाहन लुटेरों- मुकेश उर्फ मुक्की निवासी ग्राम गहलब थाना बहीन जिला पलवल हरियाण व गजेन्द्र उर्फ गज्जू निवासी ग्राम अलावलपुर थाना चाँदहट जिला पलवल हरियाणा को पुलिस मुठभेढ में भट्टा गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगणकब्जे से लूट की 01 स्कोर्पियो, 01 स्विफ्ट डिजायर, 02 तमंचे व कारतूस बरामद किये गए हैं.
  11. जनपद सीतापुर: थाना हरगांव पर दर्ज वर्ष 2008 के रंगदारी माँगने के व गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 03 अभियुक्तगण- मदनलाल, विजय व रामाधार निवासीगण ग्राम चढ़िया थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर तथा रमेश चिरन्जू निवासी ग्राम हरदासपुर थाना हरगांव सीतापुर को न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट कोर्ट संख्या-05 सीतापुर द्वारा 10-10 वर्ष कारावास व 7500₹ अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी है.