उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण

117

  1. जनपद मथुरा: थाना हाईवे पुलिस नटवर नगर के एक घर का ताला तोडकर हुई करीब 10 लाख की चोरी का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर चोर भगत निवासी कृष्णा विहार कालोनी गिरधरपुर रोड थाना हाईवे मथुरा व 01 बाल अपचारी को आनन्दवन फेस-2 गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से शतप्रतिशत चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 10 लाख रूपये बरामद किये गए हैं.
  2. जनपद सहारनपुर: थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसोजी की संयुक्त टीम द्वारा फर्जीवाड़ा कर लग्जरी गाड़ियां खरीदने व बेचने वाले गिरोह के 09 शातिर अभियुक्तगण- सिद्धान्त सिरोही, बिन्नी, राजीव महेश्वरी, बादल, मनीष, सोनू उर्फ सुनील, आशीष कुमार, रोहित व पंकज गुजराल को पहलवान पीर पर के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण कब्जे से 14 लग्जरी चारपहिया गाड़ियां बरामद की गई है.
  3. जनपद सहारनपुर: थाना बेहट पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर द्वारा अपने आपराधिक सहयोगियो अपने परिजनो अपने रिश्तेदारो एवं नौकरो, कम्पनियों आदि के नाम से वनक्षेत्र से खैर आदि लकडी चोरी/तस्करी, अवैध रुप से खनन का कारोबार एवं दबंगई के बल पर लोगो को डरा धमकाकर धोखाधडी करके सरकारी व गैर सरकारी जमीने आदि अपने गैंग सदस्यों- मो.जावेद, मो.वाजिद, अलीशान, अफजाल, स्वंय के व कम्पनियों के नाम व अन्य व्यक्तियों के नाम से क्रय की गयी 123 संपत्ति लगभग 107 करोड रूपये के मूल्य की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कुर्क करने की कार्यवाही की गई है.
  4. जनपद अयोध्या: थाना रौनाही पुलिस द्वारा दिनांक 07.04.2022 को स्टाम्प विक्रेता कीएक मोटर साइकिल में छोटा हाथी वाहन से टक्कर मारकर बैग में रखे 4.5 लाख रूपये व स्टाम्प प्रपत्र आदि को लूट करने की घटना का सफल अनावरण करते हुये मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त लवकुश, शिवजीत यादव उर्फ जीते, मनीष कुमार यादव व सचिन यादव को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लाख 42 हजार रुपया नकद, 02 देशी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिलें, 01 आधार कार्ड, 01 पिट्ठू बैग व 07 स्टाम्प प्रपत्र बरामद किया गया है.
  5. जनपद हरदोई: थाना कछौना पुलिस द्वारा थाना बघौली पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 10-10 हजार रुपये के इनामिया 02 अभियुक्तगण- नीरज कुमार निवासी ग्राम तालगांव थाना पिसांवा सीतापुर व अविनाश निवासी ग्राम ओमपुरी थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई गिरफ्तार किया गया है.
  6. जनपद बुलंदशहर: थाना खुर्जानगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ईदगाह के पास स्थित कब्रिस्तान के पास से एटीएम चोरी की योजना बनाते हुए 03 शातिर चोरों 25000₹ के इनामिया मुकेश कुमार उर्फ फौजी, दिनेश व तरुण उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे, कारतूस, 01 छुरी नाजायज व 01 ईको कार बरामद की गई है.
  7. जनपद आजमगढ़: थाना मेहनगर पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र से दिनाँक 28.04.2022 को जनसेवा केंद्र संचालक की मोटरसाइकिल पर गोली चला कर 1.5 लाख रुपये, मोबाइल, लैपटॉप आदि लूटने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर अपराधियों- सिद्धार्थ सिंह, विवेक सिंह, पुनीत सिंह व शिवाकांत पाठक को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के 26000₹ नकद, 01 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 01 पिट्ठू बैग, 01 पिस्टल, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किये गए हैं.