उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों का विवरण

140

दिनाँक: 23.07.2022

  1. जनपद शामली:- थाना झिंझाना एवं एसओजी की संयुक्त टीम की लुटेरो के साथ हुई मुठभेड में थाना झिंझाना क्षेत्रांर्तगत लूट करने वाले 03 लुटेरों- जितेन्द्र, राजन व प्रदीप को जंगल ग्राम अगडीपुर रजवाहा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल व अवैध हथियार व जिंदा/खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.
  2. जनपद शाहजहांपुर:- थाना कांठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सीढी गैंग का भंडाफोड करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए 07 शातिर बदमाशों- महानन्दन उर्फ पण्डित, दानवीर, धर्मेन्द्र उर्फ रजनीश, राजेश उर्फ मंगुलाल, प्रवीण दीक्षित उर्फ मजनू आनन्द गौतम उर्फ यानेन्द्र व धर्मवीर उर्फ कल्लू को रावतपुर नक्कासा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से मुगलकाल के100 वर्ष पूर्व के व विदेशी 113 एंटीक सिक्के, लाखो के आभूषण, 03 तमंचे, कारतूस व आलानकब आदि बरामद किये गये हैं. अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से नकबजनी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ है.
  3. जनपद फिरोजाबाद:- थाना जसराना पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग के 04 शातिर वाहन चोरों- समीर, रफीक, अंशुल व सोनू निवासीगण मोहल्ला शीशपुरी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को इस्लामिया स्कूल के पीछे मोहल्ला शीशपुरी से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाईकिलें बरामद की गई हैं.
  4. जनपद सिद्धार्थनगर:- थाना मोहाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा व्यापारी से हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए 03 शातिर लुटेरों- संदेश कुमार उर्फ बब्लू, हीरा लाल उर्फ धीरज व अनिल कुमार जायसवाल को ककरहवा से कपिलवस्तु जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की धनराशि 50500₹ नकद, अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
  5. जनपद आजमगढ़:- थाना मुबारकपुर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे 25000₹ के ईनामिया अभियुक्त मनोज यादव उर्फ मोनू यादव निवासी ग्राम श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज आजमगढ़
    को गुजर पार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा बरामद किया गया है.
  6. जनपद उन्नाव:- थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा 15-15 हजार रुपये के 02 इनामिया गैंगस्टर अभियुक्तगण- चीनू उर्फ सूरज व दुर्गेश उर्फ जीवा निवासीगण आजाद नगर थाना गंगाघाट उन्नाव को ठाकुर खेडा से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  7. जनपद औरैया:- थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए उसके 03 सदस्यों- बीपी सिंह दोहरे, गोलू, मंगल सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार, विभिन्न बैंको के 12 एटीएम कार्ड, 29310₹ नगद व कई मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है.
  8. जनपद सीतापुर:- थाना पिसांवा पुलिस द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश पर गैंगेस्टर अभियुक्त सगीर खाँ निवासी सेज खुर्द थाना पिसांवा सीतापुर की आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी भूमि पर बना मकान व 01 कार कुल अनुमानित कीमत 45 लाख 55 हजार रूपए को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है.
  9. जनपद बाराबंकी:- यूपी एसटीएफ, थाना भदोखर पुलिस व एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा 01 शातिर मादक पदार्थ तस्कर- संजय सिंह निवासी जलालपुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी को अंकुर ढ़ाबा तिराहा दरियापुर चौराहा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्त के कब्जे से 01 टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा अवैध गाँजा कुल 04 कुन्तल 48 किलोग्राम अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये बरामद किया गया है.
  10. जनपद मुरादाबाद:- थाना गलशहीद पुलिस द्वारा ताश के पत्तों से बाजी लगा कर जुआ खेलते हुये 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से 03 लाख 94 हजार 680 रुपये नकद व 16 मोबाईल बरामद किये गए हैं.