उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

93
  1. कमिश्नरेट लखनऊ:- थाना विकास नगर पुलिस, क्राइम ब्रांच लखनऊ, सर्विलांस सेल व थाना स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल अमृतसर पंजाब की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अमृतसर में पंजीकृत मु.अ.सं. 06/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं धारा 109,115,120, 121,121A, 124A, 153A, 153B भादवि का वांछित अभियुक्त जगदेव सिंह उर्फ जग्गा निवासी फतेहगढ़ सबरा थाना जीरा जिला फिरोजपुर पंजाब को आज सचिवालय चौराहा सेक्टर 6 विकास नगर लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्त का संबंध खालिस्तान समर्थक आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा एवं मलतानी सिंह व अन्य राष्ट्र विरोधी तत्वों से है जो इंग्लैंड व जर्मनी में रहकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं एवं यह लोग पंजाब में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों आतंक को बढ़ावा देने के प्रयास में तथा शांति एवं धार्मिक सहिष्णुता को छिन्न-भिन्न करने के प्रयास में लगे रहते हैं.
  2. उत्तर प्रदेश एसटीएफ:- की बरेली यूनिट को अवैध शराब बनाने के लिए लाए जा रहे 30000 लीटर अवैध ईएनए अल्कोहल तीव्रता 68.2 प्रतिशत अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये को कांठ रोड अगवानपुर ढाबे के पास थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद से बरामद करते हुए अपमिश्रित शराब के 08 शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से 30000 लीटर ईएनए अल्कोहल, 05 जरिकेन में भरी हुई 200 लीटर अल्कोहल, 01 टैंकर, 01 मारुति स्विफ्ट कार, 01 मोटर साइकिल प्लैटिना, 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर हीरो, 49317₹ नकद, 06 मोबाइल फोन व ईएनए अल्कोहल निकालने का पाइप बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.
  3. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर :थाना बीटा- 2 में दिनांक 04/05.02.2021 को नरेन्द्र नाथ व उनकी पत्नी श्रीमती सुमन नाथ निवासी आई 24 अल्फा 2 थाना बीटा ग्रे.नो.की उनके घर में घुसकर अज्ञात बदमाशो द्वारा हत्या का पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण देव शर्मा निवासी गाँव सिलोली थाना महगाँव जिला भिंड मप्र को ग्राम नवादा से गिरफ्तार करते हुए दूसरे वांछित अभियुक्त विशन सिंह भदौरिया निवासी सैनिक कालोनी पिंटू पार्क गोला का मंदिर भिंड ग्वालियर मध्य प्रदेश से ATS गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया तथा मौके से रोहित व सुभाष फरार हो गए. लूट के उद्देश्य से की गई घटना में कुल 04 अभियुक्त संलिप्त थे. अभियुक्तगण के कब्जे से मृतका की 02 पासबुक, 01 चैकबुक मृतका की, 04 एफडी मृतका की, लूटे गये आभूषण, नगद 13000 रूपये, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.
  4. कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर :थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अभियुक्त सिराजुल निवासी ग्राम बेहटागुड़ी थाना दिनहटा जिला कूचबिहार पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 62 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत लगभग 7.5 लाख रुपया बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  5. जनपद आजमगढ़ः- थाना मेहनगर पुलिस की शातिर अपराधियों से हुई मुठभेड़ में 25000₹ का इनामिया व गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त विवेक सिंह उर्फ मिंटू निवासी घूरेपुर रामजियावनपुर आजमगढ़ को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि बदमाश की गोली बांह में लगने से आरक्षी संदीप शर्मा घायल हो गए. अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल .32 बोर देशी, कारतूस व 01 बाइक बरामद किया गया है.
  6. जनपद प्रयागराजःथाना नैनी पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम से डीपीएस रोड ग्राम देवरख के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गिरोह का 25000₹ का इनामिया अपराधी रंजन श्रीवास्तव निवासी तिलमापुर थाना करहगर जिला रोहतास बिहार को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि उसका साथी फरार हो गया. अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, वाराणसी से चोरी की गई ब्रेजा कार तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं़ अभियुक्त पर पूर्व के 9 मुकदमे दर्ज हैं.
  7. जनपद शाहजहांपुर :- थाना तिलहर पुलिस द्वारा बीती रात्रि चेकिंग के दौरान चीनी मिल्स ग्राउंड से पहले सड़क पर 03 शातिर मादक पदार्थ तस्करों- आरिफ व इकरार हुसैन निवासीगण एजाज नगर गोटिया थाना बारादरी जिला बरेली व धर्मेन्द्र कुमार निवासी मंडोरा थाना अलीगंज जिला बरेली को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 2.5 किलोग्राम अफीम कीमत लगभग 70 लाख रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण झारखंड से अफीम खरीद कर पंजाब में फुटकर सप्लाई किया करते हैं.