अवैध कटान व अभिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु रात्रि गस्त जारी-डीएफओ

90

  लखनऊ। प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि अवध वन प्रभाग, लखनऊ के अन्तर्गत वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा अवैध कटान व अवैध अभिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु नियमित रूप से रात्रि गस्त की कार्यवाही की जा रही है, जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 10.09.2021 को प्रातः लगभग 06ः00 बजे दुबग्गा तिराहे के पास पिकप वाहन संख्या-यू0पी0-30-टी-8433 को वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा रोककर चेक किया गया, जिसमें प्रतिबन्धित प्रजाति आम प्रकाष्ठ का अवैध अभिवहन किया जा रहा था। वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा उक्त वाहन को विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए अभियुक्त सोनू पुत्र बालकराम, निवासी ग्राम बहेलिया, थाना मलिहाबाद, जिला लखनऊ एवं रामचन्दर पुत्र डोरीलाल, निवासी ग्राम जेठईपारा, थाना मलिहाबाद के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए सीजर रिपोर्ट मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में वन सुरक्षा बल टीम प्रभारी श्री सतीश चन्द्र वर्मा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं अमित सिंह, वन दरोगा, व राजकुमार, वन रक्षक तथा मुकद्दर अली, वन रक्षक सम्मिलित रहे।


     उन्होंने बताया कि प्रातः 09ः00 बजे क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ एस0के0 शर्मा व रेंज वन कर्मियों द्वारा औचक छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम कठिंघरा व खालिसपुर में आम वृक्षों के प्रकरण में ग्राम कठिंघरा में मेराज पुत्र मकबूल की बाग में 05 अद्द आम वृक्षों का अवैध कटान भद्रपाल पुत्र हीरालाल, निवासी गुरूदीन खेड़ा, काकोरी द्वारा किया जा रहा था, को मौके पर पकड़ा गया, जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए रेंज केस इजरा किया गया। इसी प्रकार ग्राम खालिसपुर में राजेन्द्र मौर्या पुत्र स्व0 बाबूलाल मौर्या की बाग में छापेमारी की कार्यवाही की गयी जिसमें 02 आम वृक्षों का अवैध कटान करते हुए पकड़ा गया, इस अवैध कटान में भी क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए रेंज केस इजरा किया गया। उक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ एस0के0 शर्मा एवं अमित सिंह, वन दरोगा तथा दीपक कनौजिया, वन रक्षक व मंगतू प्रसाद, वन रक्षक लखनऊ रेंज सम्मिलित रहे।