क्या भाजपाई खुलेआम दो-दो वोट डालते रहे….?

126

 राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि चुनाव आयोग को लगातार भाजपा सरकार द्वारा मतदान के दिन धांधली किए जाने की आशंका के बारे में लिखित शिकायतें की गई थी। आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदान के दिन भाजपा ने चुनावों की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता पर कलंक का टीका लगाकर साबित कर दिया कि वह लोकतंत्र और संविधान दोनों की विरोधी है।प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पश्चिमी क्षेत्र में कई स्थानों पर ईवीएम घंटो बाधित रहीं। मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया। कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों ने मतदाताओं को मतदान से रोका तो कई पीठासीन अधिकारी स्वयं भाजपा के पक्ष में वोट डालते देखे गए।


    कई मतदान केन्द्रों पर दबंग खुलेआम फर्जी वोट डालते देखे गए हैं। मुस्लिम मतदाताओं और दलितों को विशेष रूप से मतदान से रोका गया। आगरा में भाजपाई खुलेआम दो-दो वोट डालते रहे। केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर में और डॉ0 संजीव बालियान मुजफ्फरनगर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते रहे।आगरा, अलीगढ़, शामली, बागपत, बुलन्दशहर, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा, हापुड़ (सुरक्षित), गौतमबुद्धनगर जनपदों से मतदान सम्बंधी तमाम शिकायतें मिली हैं। इन जनपदों में कई मतदान स्थलों पर प्रशासन और भाजपा नेताओं ने अपनी करनी से खुलेआम स्वतंत्र एवं निश्पक्ष मतदान को मजाक बना दिया।चुनाव आयोग तक तमाम शिकायतों पहुंची है पर त्वरित कार्रवाई होने की कोई सूचना नहीं मिली है। चुनाव आयोग को यथोचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि लोकतंत्र को क्षति न हो और निष्पक्ष चुनाव पर अविश्वास न हो।