पुलिस महानिदेशक को अवहेलना के कारण हटाया गया

112

उत्तर प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना और विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के कारण पद से हटा दिया गया है।पुलिस महानिदेशक को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने के कारण हटाया गयामुकुल गोयल को डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।पुलिस महानिदेशक को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने के कारण हटाया गया।मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इससे पहले वह केंद्र में बीएसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक ऑपरेशंस के पद पर तैनात थे।मुकुल गोयल को अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया ।एडीजी लॉ एड ऑर्डर प्रशांत कुमार डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।

सूत्र द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक…

नयी नियुक्ति होने तक प्रशांत कुमार संभालेंगे DGP का काम

  • डी जीं इंटेलीजेंस डी एस चौहान हो सकते है नये DGP ।
  • DGP की रेस में डीजी भर्ती बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा ,

दोनो 1988 batch ke IPS

  • डीजी जेल आनंद कुमार भी रेस में 1988 भी दौड़ में
  • डीजी प्रशिक्षण आरपी सिंह – 1987 भी दौड़ में
  • आरके विश्वकर्मा भी दौड़ में