भाजपा सरकार से नाराजगी-ओबीसी,एससी विद्यार्थियों की शुल्कप्रति पूर्ति व छात्रवृत्ति वितरण में भेदभाव…!

104

छात्र-छात्राओं में सपा भाजपा से आगे,छात्राओं में कांग्रेस के प्रति आकर्षण ।भाजपा सरकार से नाराजगी ओबीसी,एससी विद्यार्थियों की शुल्कप्रति पूर्ति व छात्रवृत्ति वितरण में भेदभाव।

लौटनराम निषाद

लखनऊ। ज्योति न्यूज ओपिनियन पोल टीम ने वाराणसी के 15,ग़ाज़ीपुर के 13,जौनपुर के 9 व लखनऊ के 16 विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में राय लिया।इस ओपिनियन पोल में कुल 15,220 विद्यार्थियों को शामिल किया,जिसमें 10,730 छात्रों व 4,490 छात्राओं ने अभी राय दिया।इस ओपिनियन पोल में 5,006 सवर्ण,7,073 अन्य पिछड़े वर्ग,1,896 अनुसूचित जाति,317 अनुसूचित जनजाति व 928 अल्पसंख्यक वर्ग/मुस्लिम छात्र-छात्र शामिल रहे।ओपिनियन पोल में वाराणसी के 15,ग़ाज़ीपुर,लखनऊ के 13-13,जौनपुर के 9 स्नातक,स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय व तकनीकी कॉलेज के छात्र-छात्राओं की राय लिया गया।सवर्ण जाति के 3,461 छात्रों व 1,545 छात्राओं,ओबीसी के 5,687 छात्रों व 1,386 छात्राओं,एससी के 993 छात्रों व 903 छात्राओं,एसटी के 186 छात्रों व 131 छात्राओं और मुस्लिम वर्ग के 403 छात्रों व 525 छात्राओं ने दलीय आधार पर अपनी राय को रखा।


ज्योति न्यूज़ ओपिनियन पोल ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, डॉ. राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज,वाराणसी गर्ल्स डिग्री कॉलेज,हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय,, डीएवी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज,सनबीम कॉलेज फ़ॉर वोमेन, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज,आर्य महिला पीजी कॉलेज, अपैक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वसन्त कॉलेज फ़ॉर वोमेन, जीवनदीप महाविद्यालय,, धीरेंद्र महिला पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज,कालिका धाम पीजी कॉलेज, सुधाकर महिला पीजी कॉलेज, वसन्त कन्या महाविद्यालय, ग़ाज़ीपुर के ग़ाज़ीपुर पीजी कॉलेज, गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज, ग़ाज़ीपुर गवर्नमेंट होम्योपैथिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मालती महिला महाविद्यालय सादातपुर,स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दिनेश आदर्श महाविद्यालय देवचंदपुर बारी,हनुमान सिंह पीजी कॉलेज देवकली,श्री रमाशंकर बालगोपाल महाविद्यालय नसीरपुर-देवकली,डिग्री कॉलेज यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के विद्यार्थियों का चुनावी मूड का आँकलन किया गया।लखनऊ के लखनऊ राजकीय पॉलिटेक्निक, नवयुग डिग्री कॉलेज,नेशनल पीजी कॉलेज, अमीरउद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन पीजी कॉलेज,कालीचरण पीजी कॉलेज, लखनऊ डिग्री कॉलेज, एसडीएसएन डिग्री कॉलेज, खुनखुनजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज,अर्जुनगंज विद्यामन्दिर डिग्री कॉलेज,स्वामी विवेकानंद महिला महाविद्यालय, जेएनपीजी कॉलेज,महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज के साथ जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, टीडी पीजी कॉलेज,राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कॉलेज, सार्वजनिक महाविद्यालय, श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,मुक्तेश्वर महाविद्यालय, नागरिक डिग्री कॉलेज, राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुटीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बयालसी महाविद्यालय, राम अवध यादव गन्ना कृषक महाविद्यालय,, डॉ. अख्तर हसन रिज़वी शिया डिग्री कॉलेज,हिमताज महाविद्यालय के विद्यार्थियों की दलीय आधार पर राय लिया गया।छात्र छात्राओं व नौजवानों में समाजवादी पार्टी को भाजपा से अधिक समर्थन मिला,वही कांग्रेस को भी अच्छा खासा समर्थन मिलता दिख रहा है।कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी की “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ” नारा छात्राओं काफी लोकप्रिय हो रहा है।पिछड़े-दलित वर्ग के विद्यार्थियों की भाजपा से नाराजगी शुल्कप्रति पूर्ति व छात्रवृत्ति को लेकर दिखी।सैकड़ों विद्यार्थियों ने बताया कि सवर्ण विद्यार्थियों की शुल्क भरपाई व छात्रवृत्ति नवम्बर में ही आ गयी वही ओबीसी के 5 प्रतिशत भी विद्यार्थियों की शुल्कप्रति पूर्ति व छात्रवृत्ति का अभी तक वितरण नहीं हुआ है।अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की भी आधी अधूरी की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति उनके खाते में भेजी गई है।जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है,ओबीसी,एससी विद्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।भाजपा का सबक साथ सबका विकास का नारा बकवास है।नौकरियों में भी ओबीसी,एससी कोटे को सही ढंग से नहीं दिया जा रहा है।


सवर्ण विद्यार्थियों में 1,251 (24.99%) ने कांग्रेस,1,324(26.45%) ने सपा,2,365(47.24%) ने भाजपा को समर्थन दिया,मात्र 3 पसन्द बसपा रही।ओबीसी के 1,700(24.03%) ने कांग्रेस,4,317(61.03%) ने सपा,590(8.34%) विद्यार्थियों ने भाजपा के समर्थन की राय दिया।मात्र 8 पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी बसपा को ठीक बताया।अनुसूचित जाति के 513(27.05%) विद्यार्थियों ने कांग्रेस,460(24.26%) विद्यार्थियों ने सपा,904(47.68%) ने बसपा को समर्थन दिया,वही भाजपा का एक भी एससी विद्यार्थी ने समर्थन नहीं किया।अनुसूचित जनजाति के 156(49.21%) ने कांग्रेस,135(42.58%) ने सपा,8(2.52%) ने भाजपा व 4(1.26%) ने बसपा का समर्थन किया।मुस्लिम समुदाय के 390(42.02%) विद्यार्थियों ने कांग्रेस,521(56.14%) ने सपा,7(0.75%) ने बसपा को समर्थन दिया।


ज्योति न्यूज ओपिनियन पोल में वाराणसी,ग़ाज़ीपुर, जौनपुर व लखनऊ के 15,220 विद्यार्थियों ने राजनीतिक दलों के प्रति अपनी राय दिया।जिसमें से 6,757(44.39%) विद्यार्थियों ने समाजवादी पार्टी,4,010(26.35%) ने कांग्रेस,2,963(19.46%) ने भाजपा व मात्र 926(6.08%) ने बसपा के पक्ष में राय दिया।ज्योति न्यूज ओपिनियन पोल के तहत विद्यार्थियों के जनमत संग्रह में डॉ. अजय यादव,विद्यांश राय,मो.वसीम खान,नेहा राजभर,कु.मनीषा पटेल,हरीश बाजपेयी, दीपक रस्तोगी,सुश्री सीमा बिन्द, सुप्रिया तिवारी,अनिकेत मौर्य,विष्णुदत्त त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र भारती, देवेश कुमार कन्नौजिया,विमला यादव,रंजेश कुमार सिंह,स्नेहाक्षी श्रीवास्तव, चन्द्रप्रभा निषाद आदि ने योगदान दिया।
सामाजिक न्याय चिंतक चौ.लौटनराम निषाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 में लगभग 40 प्रतिशत छात्र व युवा मतदाताओं की अहम भूमिका रहेगी।भाजपा सरकार से युवाओं की जो अपेक्षा रही,उसपर भाजपा सरकार खरी नहीं उतरी।जो प्रतियोगी युवा प्रतियोगी व भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक से परेशानियों का सामना किये हैं,वे भाजपा के साथ कत्तई नहीं जायेंगे।पिछड़े दलित वर्ग के विद्यार्थियों के साथ शुल्कप्रति पूर्ति व छात्रवृत्ति वितरण में जो भेदभाव किया जा रहा है,इससे प्रभावित विद्यार्थी व उनके परिजन का भाजपा के साथ जाना मुश्किल है।चुनावी मौसम में श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता,मुफ्त राशन वितरण,आँगनबाड़ी सेविकाओं, कार्यकर्तियो आदि के भत्ता वृद्धि,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ भाजपा को मिलेगा।इन्ही चुनावी रणनीतियों का लाभ भाजपा को मुख्य चुनावी संघर्ष में शामिल कर दिया है,अन्यथा भाजपा की स्थिति 2007 व 2012 की होती।