05 से 15 जुलाई तक निःशुल्क होगा खाद्यान्न का वितरण

87

कार्डधारकों को 05 जुलाई से 15 जुलाई तक निःशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण,उचित दर विक्रेता द्वारा राशन वितरण की अनियमितता पर पूर्ति निरीक्षकों के मोबाइल नम्बर पर दें सूचना।

प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि माह जुलाई 2021 के प्रथम चरण में कार्डधारकों को दिनांक 05 जुलाई से 15 जुलाई 2021 के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण ई-पास मशीन के माध्यम से किया जायेगा। इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा0 प्रतिकार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक यूनिट के आधार पर प्रति यूनिट 5 किग्रा खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूॅ व 02 किग्रा0 चावल) निःशुल्क वितरित किया जायेगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न होने की स्थिति में कार्डधारक मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात् 15 जुलाई को खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगें।

उन्होने यह भी कहा कि वितरण अवधि में यदि यह संज्ञान में आया कि किसी उचित दर विक्रेता द्वारा घटतौली की जा रही है या खाद्यान्न के लिये मूल्य लिया जा रहा है तो उस स्थिति में उचित दर विक्रेता के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने यह भी बताया है कि विक्रेता द्वारा वितरण में अनियमितता करने की स्थिति में जनपद में तैनात पूर्ति निरीक्षक देवी प्रसाद तिवारी तहसील सदर मोबाइल नम्बर 9935781122, जय प्रकाश तिवारी पूर्ति निरीक्षक नगर क्षेत्र 9450712316, कुलदीप कुमार पूर्ति निरीक्षक तहसील पट्टी 9792239550, राज सिंह यादव पूर्ति निरीक्षक तहसील लालगंज 9453090809, अनिल कुमार पूर्ति निरीक्षक विकास खण्ड कुण्डा व बिहार 8318736135 व मयंक चतुर्वेदी पूर्ति निरीक्षक विकास खण्ड बाबागंज व कालाकांकर 8004120560 एवं सुधीर कुमार पूर्ति निरीक्षक रानीगंज 8756813905 को सूचित कर सकते है।