अयोध्या सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

88

अयोध्या। सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा विगत माह दिशा की बैठक के सम्बंध में विवरण प्रस्तुत किया गया तथा सभी जनप्रतिनिधियों एवं सांसद का स्वागत भी किया गया तथा विस्तृत बिन्दुओं पर विवरण मुख्य विकास अधिकारी एवं समय-समय पर परियोजना निदेशक द्वारा भी प्रस्तुत किया गया। सांसद द्वारा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में लगभग 43 योजनाओं/बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। समीक्षा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना, भू-अभिलेखो का कम्प्यूटरीकरण एवं अन्य सम्बंधित कार्य, अमृत योजना के अन्तर्गत पार्क के विकास कार्य, अमृत एवं स्र्माट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में सांसद/समिति अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं को निर्धारित समय पर गुणवत्ता पूर्ण करायें जो धरातल पर दिखायी दें। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत लगायी जाने वाली टंकी/सप्लाई पाइप लाइन की समीक्षा के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति बनाये रखने हेतु समस्त कार्य समय से पूर्ण करायें जाय तथा अपने विभाग की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करायें। उन्होंने अस्थायी गौशालाओं में निराश्रित गोवंशों का व्यौरा रखने के निर्देश दिये और कहा कि जब भी कोई जनप्रतिनिधि निरीक्षण करें तो गोवंशों का आंकड़ा प्रस्तुत किया जाय तथा सभी गौशालाओें साफ-सुथरा रखने के साथ हरा चारा एवं सभी व्यवस्थायें को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बैठक की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं की लाभार्थियों की सूची व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मा0 जनप्रतिनिधिगणों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न समस्यायें व लम्बित परियोजनाओं को बैठक के दौरान उठाया गया। मा0 सांसद द्वारा जिन-जिन योजनाओं में निर्माण, मरम्मत व लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने की समस्या मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गयी है उन पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुये शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। सांसद अम्बेडकरनगर रितेश पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,  महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव, बीकापुर विधायक डा0 अमित सिंह चैहान, जनप्रतिनिधिगण सहित मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।