उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का कृषक बन्धु लाभ उठाये -जिला उद्यान अधिकारी

109

उद्यान विभाग द्वारा संचालित 06 योजनाओं का कृषक बन्धु उठाये लाभ।

प्रतापगढ़। जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा ने बताया है कि उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित 06 योजनाओं क्रमशः एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ (माइक्रोइरीगेशन), औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) एस0सी0पी0, फलपट्टी विकास योजना, गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में उद्यान रोपण एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उद्यान विभाग की संचालित योजनाओं में कृषकों का पंजीकरण आनलाइन रजिस्ट्रेशन पर पहले आओ पहले पाओ अनुदान का भुगतान डी0बी0टी0 से लागू है।


उन्होने बताया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन में क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम नवीन उद्यान रोपण आम, केला, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रावेरी, ऑवला, कटहल, करौंदा, संकर शाकभाजी, पुष्प की खेती, ब्याज की खेती, पुराने बागों का जीर्णोद्धार, एचडीपीई वर्मी बेड, वर्मी कम्पोस्ट, एडाप्सन ऑफ आर्गेनिक फार्मिंग का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ में ड्रिप सिंचाई पद्धति, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर, लार्ज वाल्यूम (रेनगन) स्प्रिंकलर एवं कृषकों का प्रशिक्षण एवं कृषक भ्रमण का लक्ष्य प्राप्त है। औद्यानिक विकास योजना योजना में संकर कद्दूवर्गीय सब्जी की खेती, संकर टमाटर, संकर मसाला मिर्च, संकर शिमला मिर्च, प्याज की खेती, गेंदा की खेती, मौनवंश एवं मौन गृह एवं आईपीएम का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

इसी प्रकार फलपट्टी विकास योजना में कैनोपी प्रबन्धन/जीर्णोद्धार, आईपीएम एवं पावर्ड नैपसेक स्प्रेयर, ग्रेडिंग पैकिंग सेण्टर एवं कृषकों के प्रशिक्षण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में उद्यान रोपण योजनान्तर्गत पौधशाला की स्थापना, नवीन उद्यान रोपण के लक्ष्य प्राप्त हुये है। इसके अलावा प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत 215 नवीन इकाईयां/उच्चीकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया है कि कृषक पंजीकरण के सात दिवस के अन्दर आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी की फोटोकापी तथा एक फोटो जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा बाद में पंजीकृत कृषक जिसका आवेदन जमा कर दिया गया होगा, वह आपके पहले लक्ष्य के सापेक्ष कार्यक्रम का पात्र हो जायेगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी प्रतापगढ़ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है। कृषक बन्धु आनलाइन रजिस्ट्रेशन www.dbt.uphorticulture.gov.in पर करा सकते है।