जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

104

अयोध्या – जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं क्रय व्यवस्था सम्बंधी आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 के आदेश दिनांक 27 जनवरी 2021 के क्रम में रबी विपणन वर्ष 2021-22 हेतु प्रभारी अधिकारी गेहूं खरीद (अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व) गोरेलाल शुक्ला अयोध्या को नामित किया गया है। जिनका दूरभाष नम्बर 05278-225828 व सीयूजी नम्बर 9454417612 है।

इस सम्बंध में पत्र द्वारा प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ, आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग लखनऊ, मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक अयोध्या सम्भाग अयोध्या, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रभारी अयोध्या गेहूं खरीद अयोध्या, समस्त उपजिलाधिकारी अयोध्या, क्षेत्र प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम अयोध्या, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अयोध्या, क्षेत्र प्रबन्धक/जिला प्रबन्धक, पीसीएफ/पीसीयू0/यूपीएसएस/नैफेड/भा0खा0नि0 जनपद अयोध्या, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति रूदौली अयोध्या, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक गेहूं खरीद अयोध्या, जिला सूचना अधिकारी अयोध्या को व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सूचना भेज दी गयी है।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (बालक/बालिका) वर्ष 2020-21 का अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा शंकुल डाभा सेमर, मसौधा में किया शुभारंभ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों व उनके शिक्षकों को कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी उपायों का अभी भी पालन करने, स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा अपने परिवार को समाज को भी सुरक्षित रखने को कहा। उन्होंने आयोजकों को प्रतियोगिता के दौरान सभी गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों को यहां बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है उन्होंने कहा कि जो लोग प्रतिभाग कर रहे हैं और जीत रहे हैं उन्हें आगे भी मेहनत करते रहना है। तथा हारने वाले प्रतिभागी निराश न हो उन्हें भी यहां बहुत कुछ सीखने का मौका मिला किंतु उन्हें और कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है तो निश्चित रूप से उन्हें आगे जीतने का मौका मिलेगा।