घुघुली व श्याम देउरवा का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व एस0पी0

84

पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण कराये जाने हेतु थाना घुघुली व श्याम देउरवा का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व एस0पी0 ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु थाना घुघुली व श्यामदेउरवा का निरीक्षण कार्य ब्यवस्थाओ को देखा । निरीक्षण दौरान सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया गया कि कोविड 19 से सम्बन्धित संक्रमण की रोकथाम हेतु पी ए सिस्टम से बार बार एलाउन्स किया जाय कि सामाजिक दूरी,मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें ।


घुघुली थाने के अन्तर्गत 80 ग्राम पंचायते है जिसमें 108 मतदेय स्थल व 287 बूथ तथा 11 संवेदनशील बूथ है । थाना अन्तर्गत 292 लाईसेन्सी शस्त्र है । इसी प्रकार श्यामदेउरवा में 66 ग्राम पंचायतो में 99 मतदेय स्थल तथा 238 बूथ एंव 8 संवेदनशील बूथ है । थानाक्षेत्र में 338 लाईसेन्सी शस्त्र है ।


जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षो को निर्देश दिया कि शस्त्रो को डोर टू डोर दौरा कर शस्त्रो को जमा कराया जाय । एक भी शस्त्र जमा से वंचित न रह पाये । मौके पर घुघुली थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,श्यामदेउरवा विजय सिंह उपस्थित रहे ।