शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते जिलाधिकारी व एसपी प्रदीप गुप्ता विधायक सदर

80
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – बसंत पंचमी तथा महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह का आयोजन शहीद समारक विशुनपुर गबडुआ में विभिन्न कार्यक्रम व शहीद स्थल पर सौर्य एंव बलिदान को यह याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री ने डिजीटल वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से डाक टिकट व सुहेलदेव स्मारक व चित्तौरगढ़ के विकास का शिलान्यास किया गया ।

ग्यारवी सदी के प्रारंभिक काल मे भारत मे विदेशी अक्रांताओं में मो0 गजनवी द्वारा लूट व कब्जे के अन्तर्गत राजा सुहेलदेव ने अक्रांताओ से लोहा लिया । भारत नायक श्रावस्ती सम्राट वीर सुहलदेव ने कई बार लोहा लिया । इस अवसर पर विद्यायक सदर जंयमंगल कन्नौजिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पित करने वाले बीरो की गाथाओं को राष्ट्र साहित्य तब तक पूर्ण नहीं कहलाएगा जब तक उसमें राष्ट्रवीर श्रावस्ती सम्राट वीर सुहलदेव राजभर की वीर गाथा शामिल न हो ।


जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कहा कि बहराईच के श्रावस्ती सम्राट वीर सुहलदेव महाराजा जी मे राष्ट्र भक्ति का जज्बा कूट कूट कर भरा था ! इसलिए राष्ट्र मे प्रचलित भारतीय धर्म, समाज, सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा को अपना परम कर्तव्य माना । और राष्ट्र की अस्मिता से सुहलदेव ने कभी समझौता नहीं किया ।महाभारत के बाद ये दूसरा उदहारण है जब राष्ट्रवादी नायक सुहलदेव ने राष्ट्र की रक्षा के लिए २१ राजाओ को एकत्र किया और उनकी फ़ौज का नेतृत्व भी किया ।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ,मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह, परियोजना अधिकारी राजकरन पाल द्वारा भी श्री सुहेलदेव की वीरता व जज्बा पर प्रकाश डाला । जे0के0 मान्टेश्वरी विद्यालय घुघुली के बच्चे द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो से ओतप्रोत किया गया । सभा का सफल संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक आशोक कुमार ने किया । इस अवसर पर एन0सी0सी0 कैडेट के बच्चो द्वारा ब्यवस्थाओ को बनाये रखा । उक्त समय तहसीलदार मो0यसीम तथा बी डी ओ प्रवीण शुक्ला घुघुली व भारी सख्या में ग्रामीण मौज़ूद रहे।