संपूर्ण समाधान दिवस पर निस्तारण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

80
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील सभागार में आयोजित किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 161जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए 28 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।

पूर्व समाधान दिवस की शिकायतो की निस्तारण का स्थलीय सत्यापन हेतु ग्राम खुटहा के 11 मामलो जाच हेतु डीपीओ,खेमपिपरा के 5 मामले हेतु एक्शीयन पी0डब्लू0डी0,इमिलिया के 5 मामलो हेतु इ0ओ0न0पा0प0सदर,नन्दाभार के 4 मामलो हेतु एक्शीयन जल निगम,पतरेगवा के 5 मामलो हेतु बी0एस0ए0,पनेवा पनेई के 5 मामले हेतु इ0ओ0घुघुली,दरहटा के 5 मामलो की स्थलीय सत्यापन व गुणवक्ता की परख हेतु पी0एस0डब्लू0ओ0 को मौके पर भेजा गया । सम्पूर्ण समाधान में अधिकत्तर शिकायते राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बन्धित रही । जिलाधिकारी ने अधिकारियों के सम्बोधित करते हुए कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तत्वरित व स्थलीय सत्यापन के पश्चात ही किया जाय ।

अधिकत्तर शिकायतों का स्थलीय सत्यापन व मामले से विपरित निस्तारण किया जा रहा है । निस्तारण की चाज में हेराफेरी न करें, शिकायत मिलने पर जाच अधिकारी से करायी जायगी,तथा कार्यवाही होगी । थानाध्यक्ष सर्तकता रखे,टीम बनाकर शिकायतों का निस्तारण किया जाय । समाधान दिवस में ,सी0एम0ओ0 ए0के0श्रीवास्तव,सदर एसडीएम /ज्वाइन्ट मजिस्टेट तेजा साई सिलम,सी0ओ0विरेन्द्र साव,पी0डी0राजकरन पाल,तहसीलदार मो0जसीम सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे ।