जिलाधिकारी ने तत्काल कोविड-19 जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश

120

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद में जारी कोविड टीकाकरण, सैम्पलिंग, विभिन्न चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं तथा कोविड से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं स्वास्थ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं आई0 सी0 यू0 वार्डों/शैय्याओं, पीकू वार्डोंध्शैय्याओं, शैय्याओं तक ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति, ऑक्सीजन यूनिटों के संचालन की स्थिति,ऑक्सीजन कंसंट्रेटेड व ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के साथ ही उपलब्ध दवाओं की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त संख्या में एल-1,एल-2 व एल-3 चिकित्सालयों में आईसीयू शैय्याएं उपलब्ध हैं, जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में स्थापित सभी ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील स्थिति में हैं तथा आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं।


       इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जारी टीकाकरण के  स्थिति की जानकारी लेने पर अवगत कराया गया कि जनपद में 1469837 लोगों को टीकाकरण की प्रथम डोज से आच्छादित किया जा चुका है तथा 646129 लोगों को टीकाकरण की दूसरी डोज से आच्छादित किया जा चुका है तथा कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों द्वारा कोविड टीकाकरण की प्रथम खुराक ले चुके लोगों को दूसरी खुराक लेने हेतु रोजाना व्यक्तिगत रूप से फोन करके प्रेरित भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने टीकाकरण से संबंधित समस्त कर्मियों को टीकाकरण में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड का नया वेरिएंट बेहद ही खतरनाक है उन्होंने जनपद वासियों से अपील  की  कि कोविड-19 के तीसरी लहर से बचाव हेतु सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र पर जाकर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं तथा अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण कराने हेतु प्रोत्साहित करें। जिलाधिकारी ने जनपद में टीकाकरण की प्रथम खुराक ले चुके समस्त नागरिकों से विशेष अपील की है कि टीकाकरण के प्रथम खुराक के उपरांत के निर्धारित समय अवधि पूर्ण कर चुके सभी नागरिक अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं।    


जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 तथा कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं समाधान हेतु कंट्रोल रूम में स्थापित कोविड कंट्रोल नंबर 7081670802, 8881004894 अथवा 8115692302 पर संपर्क कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से रोजाना प्रथम खुराक ले चुके लोगों को फोन के माध्यम से भी प्रेरित कर सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोविड की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण हेतु बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यानध्निगरानी रखने के साथ ही उनका तत्काल कोविड-19 जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 जांच की सैंपलिंग भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय राजा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आरके देव, डी पी एम सहित कंट्रोल रूम में तैनात अन्य संबंधित चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।