जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह का किया उत्साहवर्धन

82

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन परिसर में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत जनपद की विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की आकर्षक “स्व-उत्पादों” की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के निर्माण एवं बिक्री आदि की जानकारी ली गई।

जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टालों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित राखी, गुड़िया, गुल्लक आदि उत्पादों को खरीद कर उनका उत्साहवर्धन किया। यह प्रदर्शनी आज दिनाँक 18 अगस्त से 21 अगस्त तक विकास भवन के प्रांगण में लगाई गई है।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत के अभियान को यह महिलाएं मजबूती देने का काम कर रही हैं, वहीं ‘हर हाथ को काम, हर घर को रोजगार’ की दिशा में कार्य कर रहे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशानुसार अयोध्या जिलाप्रशासन इन महिलाओं को हर संभव मदद कर रहा है ताकि इनका कार्य ना रुके। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एक तरफ राम नगरी अयोध्या स्थित इस जिले में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी तरफ देश की प्रगति में योगदान दे रही हैं इन स्‍वयं सहायता समूह और एनजीओ की महिलाओं से परस्‍पर संवाद स्‍थापित कर उत्‍साहवर्धन कर रहे हैं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।