अयोध्या में गेहूं खरीद नियंत्रण कक्ष स्थापित-जिलाधिकारी

88

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूँ क्रय नीति विषयक शासनादेश खाद्य तथा रसद अनुभाग-5 लखनऊ, दिनांक 31 मार्च 2022 के प्रस्तर 22.1, 22.2 व 23.3 में उल्लिखित व्यवस्था के अनुपालन में जिला खरीद अधिकारी, जनपद- अयोध्या के पर्यवेक्षण में जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय अयोध्या में गेहूं खरीद नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह खरीद नियंत्रण कक्ष कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक क्रियाशील रहेगा नियंत्रण कक्ष 1 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक कार्यरत रहेगा। खरीद नियंत्रण कक्ष में तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती है, जिसमें अजय भारती (सी०यू०जी० संख्या 7839565049) कनिष्ठ लिपिक व विजय कुमार मौर्य (मो0.8707308272) मानव संसाधन/कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्युटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त तैनात कर्मचारी गेहूं खरीद नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को एक रजिस्टर पर अंकित करेगा, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम पता मोबाईल नम्बर का उल्लेख रहेगा तथा प्राप्त शिकायत एवं सुझावों को प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरी को अवलोकित करायेगा। उक्त जानकारी महेन्द्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि०/रा)/जिला खरीद अधिकारी ने दी है।