जिलाधिकारी ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के दिए निर्देश

78

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर कोविड-१९ पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत जनपद के 04 विकास खंडों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जारी क्लस्टरवार विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के प्रगति, टेस्टिंग की स्थिति, विभिन्न चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के कार्यों में प्रगति व टीकाकरण हेतु भविष्य की तैयारियों आदि की गहन समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चार विकास खंडों में जारी कलस्टरवार टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सहित जनपद में दिनांक 24 जून 2021 को 10,000 टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष 13543 लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया। जिलाधिकारी ने लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करने, उनकी शंकाओं का समाधान कर टीकाकरण से अच्छादित करने तथा टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संचालित करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने 01 जुलाई 2021 से टीकाकरण के लक्ष्य को बढ़ाए जाने के दृष्टिगत समस्त विकास खंडों से विकास खण्ड वार टीकाकरण का माइक्रोप्लान शीघ्रातिशीघ्र प्राप्त करने हेतु जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड-19 टेस्टिंग में और प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भविष्य में बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजे गए मेडिसिन किट को आशाओं में वितरित/तक पहुचाने हेतु समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी आर0के0 सक्सेना, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आर0 के0 सक्सेना, डॉ0 अरविंद श्रीवास्तव, डी0पी0एम0 राम प्रकश पटेल सहित संबंधित चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।