जिलाधिकारी ने सिल्ट सफाई को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश

101

अयोध्या। जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन विभागीय कार्यो में सी एवं डी श्रेणी प्राप्त हुई है वे सभी विभाग शीघ्र कार्यवाही करते हुये अपनी श्रेणियों में सुधार करें तथा प्रदेश स्तर पर जनपद की रैकिंग जिन-जिन कार्यो में खराब एवं असंतोष जनक है उनमें भी सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुये सिल्ट सफाई के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ विद्यालयों में विद्युत संयोजन का कार्य अभी पूर्ण नही हुआ है । जिस पर उन्होंने सभी शेष विद्यालयों में कम से कम खर्चे पर विद्युत संयोजन का कार्य आगामी 10 दिसम्बर 2021 तक सुनिश्चित करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दिये।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उर्वरकों की उपलब्धता आदि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा करते हुये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत विगत दिनों में हुई फसलों को नुकसान की भरपाई के लिए संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे अधिक से अधिक कृषकों को शीघ्र लाभान्वित किये जाने की कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये दवाईयों की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपलब्धता, टीकाकरण की स्थिति आदि बिन्दुओं पर जायजा लिया और कहा कि आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाने की कार्यवाही में तेजी लायी जाय।

जिलाधिकारी ने विकास  परक एवं निर्माण परक कार्यो को शासनादेश एंव मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा बेलनेस सेंटर के निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी, जिसमें शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार जल्द से जल्द पूरा करने तथा जनपद में 258 एएनएम सेंटर उसमें से 181 के शासन द्वारा बेहतर करने के निर्देश दिये गये, जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि एएनएम सेंटर को बेहतर किया जाय तथा उसमें टाइल्स आदि लगाते हुये बेहतर गुणवत्तायुक्त बनाया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो प्राथमिक सेवा केन्द्र है जैसे एएनएम सेंटर, प्राथमिक विद्यालय आदि के बेहतर व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाय और जिन कार्यो की स्वीकृतियां प्राप्त हो गयी है तथा निर्माण कार्य अधूरे है उसको समय से पूरा करने की कार्यवाही किया जाय।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभागीय कार्यो को मौके पर जाकर देखे और कार्यदायी संस्थाओं के कार्याे की भी समीक्षा करें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, परियोजना निदेशक श्री आरपी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री धीरेन्द्र यादव सहित अन्य जनपद स्तरीय विकास विभागों के अधिकारी/अभियन्ता उपस्थित थे।