जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

95

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जारी विभिन्न गतिविधियों तथा भविष्य की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना व बच्चों के कोविड सुरक्षा एवं इलाज के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर में बनाए जा रहे पी.आई.सी.यू.(“Pediatric Intensive Care Unit”) के कार्यों में प्रगति की संबंधित चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्राचार्य के साथ चिकित्सालयवार विस्तृत समीक्षा की।

गेंहू खरीद केंद्र बंद, भटक रहे किसान,झूठ बोल रहे कृषि मंत्री- अजय कुमार लल्लू


    जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय तथा जिला चिकित्सालय में पीआईसीयू वार्ड के बाहर बोर्ड लगाने तथा उसमें चिकित्सा से संबंधित समस्त सुविधाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि  जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट  का कार्य पूर्ण कर लिया गया है उन्होंने अन्य चिकित्सालयों ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में भी पीआईसीयू संबंधी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने प्राचार्य मेडिकल कालेज से चिकित्सालय में पोस्ट कोविड वार्ड, पोस्ट कोविड ओपीडी व सामान्य ओपीडी की सुविधा को सुचारू रूप से नियमित संचालित कराते रहने तथा पोस्ट कोविड ओपीडी व सामान्य ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सकों का नाम व मोबाइल नंबर की सूची का प्रेस नोट जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कंट्रोल सेंटर में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर विजय कुमार, सहित संबंधित चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व  अन्य संबंधित चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।