जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित करने के दिए निर्देश

92

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकार की मंशानुरूप उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एक्स0ई0एन0 विद्युत व क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को प्रत्येक माह औद्योगिक क्षेत्र में कैंप लगाकर उद्यमियों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


     उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह ने बताया के उद्यम रजिस्ट्रेशन साइट पर कोई भी आवेदन लंबित नहीं है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के निर्धारित लक्ष्य 84 के सापेक्ष 25 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं जिसमें से 10 लाभार्थियों को स्वीकृत कर 27.85 लाखों रुपए की मार्जिनमनी वितरित की गई है। एक जनपद एक उत्पाद वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 32 के सापेक्ष 17 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं जिनमें से सात लाभार्थियों की स्वीकृत कर 10 लाख 79 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उपस्थित उद्यमियों की समस्याओं को जिलाधिकारी द्वारा एक-एक करके गंभीरता पूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह सहित  उद्यमीगण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्रॉप मोर क्रॉप अदर इंटरवेंशन घटक-खेत तालाब योजना) अन्तर्गत इच्छुक कृषकों द्वारा आनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्रथम आवक एवं प्रथम पावक के आधार पर बुकिंग करायी जा रही है जिसके क्रम में कुल निर्धारित 30 लक्ष्य के सापेक्ष 59 कृषको द्वारा अभी तक आनलाइन बुकिंग की गयी थी जिसमें से अभी तक 16 कृषकों द्वारा चालान के माध्यम से रू0 1000 टोकन मनी बैंक में जमा कराया गया है। जिनमें से समस्त विभागीय मानक पूर्ण करने वाले कृषकों का सत्यापनोपरान्त तालाब खुदवाने की अनुमति एवं अनुदान पोर्टल पर दी गयी व्यवस्थानुसार की जायेगी और यह क्रम लक्ष्य की पूर्ति तक चलता रहेगा। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की अद्यतन स्थिति तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना संबंधी परियोजनाओं की स्थिति से भी अवगत कराया गया। जिलाधिकारी श्री झा ने उक्त योजनाओं के अंतर्गत सरकार के मंशानुसार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।