छठ पूजा के अवसर पर मजिस्ट्रेट ड्युटी लगायी-जिलाधिकारी

85

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने छठ पूजा के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए 10 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 2 बजे से भीड़ समाप्ति तक तथा दिनांक 11 नवम्बर 2021 को पूर्वान्हन 3 बजे से भीड़ समाप्ति के लिए अधिकारियों की मजिस्ट्रेट ड्युटी लगायी है। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार, तहसीलदार सदर राजकुमार पांडेय तथा अधीक्षक राजकीय उद्यान भूषण प्रसाद सिंह की ड्युटी गुप्तारघाट क्षेत्र में, डिप्टी कलेक्टर अयोध्या रामशंकर एवं ए0ई0 सरयू नहर खण्ड संजय कुमार शुक्ला की ड्युटी नयाघाट से लक्ष्मणघाट में, सहायक अभिलेख अधिकारी भान सिंह एवं ए0ई0 सरयू नहर खण्ड मानवेन्द्र सिंह की ड्युटी गोलाघाट व झुनकीघाट में तथा चकबंदी अधिकारी अयोध्या राकेश खन्ना एवं ए0ई0 सरयू नहर खण्ड विजय कुमार आर्या की ड्युटी कच्चा घाट व चैधरी चरण सिंह घाट पर लगायी गयी है।जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित अधिकारीगण व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर अपने अपने क्षेत्र/ड्युटी स्थल पर भ्रमण शील रहकर सुदृढ़ सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायी होंगे। यदि किसी अधिकारी का स्थानान्तरण होता है तो उसके प्रतिस्थानी द्वारा ड्युटी का निर्वाहन स्वतः किया जायेगा। जिस स्थलों पर एक से अधिक अधिकारी तैनात किये गये है वहां तैनात वरिष्ठ अधिकारी तत्कालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत स्वविवेक से आवश्यकतानुसार सम्बंधित की ड्युटी चिन्हित करेंगे।


            जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसीलों में सम्बंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तथा आवश्यकतानुसार स्टाफ की ड्युटी अपने स्तर से लगाकर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। नगरमजिस्ट्रेट/रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में सम्बंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय कर शांति, सुरक्षा एवं काून व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर व पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे। साथ ही सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट नदी/तालाब के किनारे पारम्परिक स्थानों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक एडेªस सिस्टम, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता तथा सेनीटाइजेशन आदि आवश्यक व्यवस्थायें करने के साथ साथ कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क इत्यादि के साथ पावन पर्व मनाये जायें तथा पूजा स्थलों पर समुचित चिकित्सा व्यवस्था, घाट के अंदर बेरीकेटिंग आदि व्यवस्थाएं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से आवश्यक समन्वय कराना सुनिश्चित करेंगे। पर्व के दृष्टिगत कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या को कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है। कन्ट्रोल रूम में ड्युटी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी द्वारा लगायी जायेगी।