जिलाधिकारी ने सुनी जन शिकायतें

84

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अयोध्या पहुंचकर थाना दिवस में सुनी जन शिकायतें।अधिकारियों को मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिये निर्देश।


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने शासन के निर्देशानुसार माह के प्रत्येक द्वितीय एवं चौथे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली अयोध्या में जन शिकायतों की सुनवाई की। अधिकारी द्वय द्वारा थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों/जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्व निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा भूमि विवाद से सम्बंधित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी की संयुक्त टीम को 02 बजे के बाद मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में यथासम्भव मौके पर ही समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा विगत थाना समाधान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व निस्तारण के गुणवत्ता का भी अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर को चेक किया तथा उक्त दिवसों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों व उसके निस्तारण की स्थिति/कृत कार्यवाही का स्पष्ट विवरण रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सभी सम्बंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। कोई भी शिकायत/समस्या लम्बित नही रहे। इस अवसर पर एसपी सिटी, रेजीडेंट मजिस्टेªट, सीओ अयोध्या सहित सम्बंधित राजस्व कर्मी/लेखपाल व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।