कार्यालय कक्ष में कोविड 19 की बैठक करते जिलाधिकारी

82

कार्यालय कक्ष में कोविड 19 की बैठक करते जिलाधिकारी ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कार्यालय कक्ष में कोविड 19 की नोडल तथा चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया ।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमित ब्यक्ति होम आइसोलेशन में है तो उसकी कान्टेटिंगबेस को बढाया जाय । ज्यादा से ज्याद बाहर से आये ब्यक्तियों की सैम्पलिंग होना आवश्यक है कोरोना वैक्सीनेशन को दिये गये टारगेट के अनुसार कार्य हो । अगर वैक्सीनेशन हेतु बूथ को बढाना है तो बढा लिया जाय । कन्ट्रोल रूम में लगे अधिकारी कर्मचारियों को भी सर्तकता रखा जाये । जिससे आने वाली सूचनाओं को एकत्रित कर कार्यवाहिया हो सके ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,मुख्य चिकितसाधिकारी डा0ए0के0श्रीवास्तव,ए एसडीएम अविनाश कुमार,डा0आई0ए0अन्सारी,डा0राकेश कुमार सहित डीआइओएस,बीएस ए व प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।