कोविड 19 की बैठक करते जिलाधिकारी

75

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा स्वास्थ्य व निगरानी समितियों के साथ कैम्प कार्यालय मीटिंग हाल में कोरोना के बढते प्रभाव को नियंत्रण,सैम्पलिंग,आर आर टी टीम व कान्टेटिंग बेस को बढाने हेतु बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिया गया ।


जिलाधिकारी ने सी0एम0ओ0 को निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमण ब्यक्ति के प्रति आर आर टी टीम दौडा कर स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उपयुक्त कार्यवाही की जाय । कन्टेनमेन्ट के अन्तर्गत भी ध्यान रखा जाय कि संक्रमित ब्यक्ति गाव में या अगल बगल में भ्रमण कर तो नही रहा । वैक्सीनेशन में भी 45 वर्ष से हर ब्यक्ति को टीका लगवायें ।


इस अवसर पर कोविड 19 में प्रचार प्रसार व अच्छे कार्यो के लिए डब्लू एच ओ के राहुल कुमार,अमितेश श्रीवास्तव,पवन कुमार गुप्ता,मनोज कुमार,देवेन्द्र,अरविन्द व प्रमोद कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । बैठक में सी0एम0ओ0डा0ए0के0श्रीवास्तव,डा0 आइ0ए0अन्सारी,डा0राकेश,डीपीआर ओ व विकास यादव डब्लू एच ओ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।