कोविड वैक्सीनेशन की बैठक करते जिलाधिकारी

79

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीन टीकारण हेतु सी0डी0ओ0,सी0एम0ओ0 सहित स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की गयी । जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ नागरिक व 45 से 59 वर्ष तक के ब्यक्ति जो विशेष रोगयुक्त अपना रजिस्टेशन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कोविड टीकाकरण सरकारी हास्पीटल में निःशुल्क व चिन्हित प्राईवेट हास्पीटलो में शुल्क के आधार पर लगवा सकते है ।


उन्होने बताया कि 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक व 45 से 59 वर्ष तक के गम्भीर रोग से पीडित ब्यक्ति टीकाकरण हेतु हास्पीटलो पर पहुच कर आफ लाईन व आनलाइन रजिस्टेशन कराकर कोविड टीका लगवा सकते है । सरकारी हास्पीटल में जिला मुख्यालय , ब्लाको में स्थापित सी0एच0सी0हास्पीटल में निःशुल्क सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा चिन्हित हास्पीटल के0एम0सी0डिजीटल हास्पीटल महुअवा, कैशवी, महराजगंज फैक्जर,दयागीत हास्पीटल महराजगंज तथा सी0टी0 व एम0एम0हास्पीटल रमपुरवा में रू0 250=00 का सशुल्क देकर टीका करा सकते है । रजिस्टेशन हेतु मोबाईल नम्बर,पैन कार्ड,आधार कार्ड या रजिस्टेशन का ओटीपी नम्बर बताना होगा ।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0अशोक श्रीवास्तव,अपरसी0एम0ओ0डा0आइ0ए0अन्सारी,सी0एम0एस0डा0ए0के0राय,प्रभारी सी0एम0ओ0डा0राकेश,डब्लू एच ओ डा0विकास यादव,नीरज सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे ।