जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मिल्कीपुर तहसील में सुनी जन समस्यायें

111


शिकायतों का समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करते हुये स्पष्ट आख्या करें अपलोड-जिलाधिकारी


अयोध्या। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज दिनांक 20 नवम्बर 2021 (तृतीय शनिवार) को तहसील मिल्कीपुर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने क्रमवार प्रत्येक फरियादी की शिकायतों/समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर यथासंभव मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया तथा शेष शिकायतों के समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को शिकायतों/समस्याओं का यथासंभव उभय पक्षों की उपस्थिति में निस्तारण सुनिश्चित कराने तथा स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के साथ ही कृत कार्यवाही फरियादियों को भी अवगत कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों पर आवश्यकतानुसार राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर उभयपक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।


  इस दौरान शिकायतकर्ता राम मनोहर निवासी ग्राम सतनापुर विकासखण्ड अमानीगंज द्वारा ग्राम सतनापुर में स्थित अपने भूमि गाटा संख्या 623 रक्बा 0.070 हेक्टेयर पर प्राप्त कृषि पट्टा भूमि पर अब तक कब्जा न पाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मिल्कीपुर के प्रकरण का परीक्षण करने तथा पट्टे की जमीन पाये जाने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर में राजस्व विभाग के 108, पुलिस विभाग के 34, विकास के 12, विद्युत के 12 तथा अन्य विभागों के 41 सहित कुल 207 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, तहसीलदार मिल्कीपुर सहित संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।