25 अक्टूबर से किसान पंजीयन कैम्प का अयोजन-जिलाधिकारी

82

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 मे मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद हेतु जनपद के प्रत्येक तहसील में “किसान पंजीयन कैम्प” का अयोजन 25 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार से 29 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार (05 दिन) तक किया गया है।

जिसमें किसान भाई अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक/चेक की प्रति, भूमि का विवरण-खतौनी, किसान के पते का विवरण, भूमि में अपने हिस्सेदारी का विवरण, कितने क्षेत्रफल पर धान को बोया गया है, कितनी मात्रा में गन्ना एवं अन्य फसल बोई गई है, के विवरण के साथ आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि धान खरीद वर्ष 2021-22 में धान विक्रय हेतु आधार नम्बर से जुड़े हुए चालू मोबाइल नम्बर को भरना अनिवार्य है। पंजीकरण के समय कृषक के आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओ0टी0पी0 का प्रयोग करने के पश्चात ही पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होगी। जिन किसान भाई का आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नम्वर बदल गया हो, वो किसान भाई इस कैम्प में आकर अपना वर्तमान मोबाइल नम्बर अपने आधार UIDAI Government Agency निर्धारित मात्र 50/- शुल्क जमा कर जुड़वा सकते है।

उन्होंने आगे बताया कि दिनाँक 23 अक्टूबर,2021 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फैज़ाबाद में आयोजित जनपद स्तरीय फसल अवशेष प्रबन्धन एवं रवी उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला प्रदर्शनी,2021 में भी पंजीकरण/समाधान कैम्प भी लगाया जा रहा है, जिसमें किसान बन्धु सम्मिलित होकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।