जिलाधिकारी ने अयोध्या निर्माण कार्यों की की समीक्षा

105

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में शासन के 37 महत्वपूर्ण एजेंडा बिन्दुओं की मासिक समीक्षा बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में शास्त्रागार कक्ष़्, विजिटर शेड एवं वांच टावर का निर्माण की समीक्षा की जिसमें 04 नग वाॅच टावर का स्लैब कार्य पूर्ण तथा स्टेयर फिनिशिंग का प्रगति पर है। ड्राइविंग टेªनिंग इन्सटीटयूट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्र सोनवा रूदौली ब्लाक मवई, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मिल्कीपुर निर्माण कार्य, पर्यटन कार्य दशरथ महल में यात्री निवास सत्संग भवन, नयाघाट पर पर्यटक सहायता केन्द्र एवं प्रवेश द्वार का निर्माण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहावल निर्माण कार्य, थीम पार्क, नवीन राजकीय हाईस्कूल बहरास मवई, जानकी बिहार योजना में 38 एम0आई0जी0 भवनों का निर्माण कार्य, कान्हा गौशाला का विकास कार्य, जिला कारागार में टाइप-2 के 6 नग आवास का निर्माण, अयोध्या में एन0एन0 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुये श्रीराम जन्मभूमि तक रेलवे समपार संख्या 112 बी पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग संख्या 112 पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य की समीक्षा में 5 निजी भूमि के भवन/भूस्वामी प्रभावित हो रहे थे, जिसमें से 3 भवन/भूस्वामियों की रजिस्ट्री करा ली गयी है शेष 2 भवन/भूस्वामियो की रजिस्ट्री 10 सितम्बर 2022 तक करा ली जायेगी। अयोध्या में बहराइच फैजाबाद अकबरपुर मार्ग एस0एच0-30 के चैनेज 118.25 से 199.200 तक 4 लेन चैड़ीकरण में रेलवे समपार संख्या 107 ए/2टी (वाराणसी लखनऊ रेल सेक्सन दर्शननगर के पास) पर 4 लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्यो की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को 70 प्रतिशत ध्वस्त कर दिया गया है शेष 30 प्रतिशत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही 10 सितम्बर 2022 तक कर ली जायेगी। निजी भूमि का चिन्हांकन करते हुये भूमि क्रय करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्यकुण्ड स्थित क्रासिंग संख्या 105 पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

पुलिस लाइन में 150 पुरूष हेतु हास्टल/बैरक का निर्माण कार्य (जी़ +8 ) में भवन का स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण तथा पेंटिंग, बिजली एवं वाटर सप्लाई का कार्य प्रगति पर है। डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर में क्रिकेट स्टेडियम एवं आडिटोरियम को छोड़कर समस्त कार्य पूर्ण। रनिंग टैंक, हाकी, फील्ड व लाॅन टेनिस कोर्ट के स्थानान्तरण हेतु कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है, शीघ्र ही हस्तानान्तरण सम्बंधी कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला केन्द्र, राजकीय हाईस्कूल घोड़वल, राजकीय पाॅलीटेक्निक मिल्कीपुर, रेल प्रखण्ड जाफराबाद अयोध्या, लखनऊ के अयोध्या रेलवे स्टेशन के पश्चिम यार्ड में किमी0 968 पर स्थित पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हलकारा का पुरवा क्रासिंग संख्या 108 ए0सी0 पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण तथा नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव खेलकूद डॉ नवनीत सहगल का दिनांक 9 सितंबर 2022 को अयोध्या भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है डॉक्टर सहगल जनपद में निर्माणाधीन डॉ भीमराव स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे तथा संबंधित अधिकारियों एवं कायदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक भी करेंगे। यह कार्यक्रम लगभग 10:30 बजे प्रस्तावित है यह जानकारी उप निदेशक सूचना अयोध्या ने दी है।