विद्यालयों में बाउंड्रीवाल कार्य को शीघ्र पूर्ण करे-जिलाधिकारी

82

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, पी0एम0 पोषण (एमडीएम) एवं निपुण भारत टास्कफोर्स तथा ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटरो से शीघ्र संतृप्त करना सुनिश्चित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों में भी कायाकल्प के कार्य को शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ कर कायाकल्प के सभी पैरामीटरों से आच्छादित करने हेतु अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया। ग्रामीण क्षेत्रों के सभी विद्यालयों में बाउंड्रीवाल कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु डी0सी0 मनरेगा को निर्देशित किया।


जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता, समेकित शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में बच्चों के वास्तविक शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन कर उन्हें शैक्षिक स्तर पर शिक्षा प्रदान करने तथा प्रत्येक माह बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार कार्य मूल्यांकन कर रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए साथ संबंधित अधिकारियों को इसको नियमित चेक करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में कम्पोजिट ग्रांट का बेहतर उपयोग करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने, मध्यान भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।