कोविड टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संचालित करें-जिलाधिकारी

88

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकासखंड मसौधा क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में संचालित टीकाकरण सत्र का किया निरीक्षण। इस अवसर पर टीकाकरण सत्र का कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए टीकाकरण का कार्य संचालित पाया। निरीक्षण के समय तक 57 लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका था। इस अवसर पर डॉ अबसार अली, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय में सत्र पर टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण की प्रति जागरूकध्प्रोत्साहित कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित करने का कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करने के दृष्टिगत आज से जनपद के चार विकास खंडों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ कलस्टरवार विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आने वाले चारों विकास खंडों यथा-मसौधा, सोहावल, रुदौली व पूराबाजार के क्लस्टरों के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक सत्र का फीडबैक प्राप्त करने और यदि किसी सत्र पर टीकाकरण कराने वालों की अधिक संख्या है तो वहां पर अतिरिक्त टीकाकरण टीम लगाकर लोगों को सुगमता के साथ टीकाकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


          जिलाधिकारी ने उक्त चारों विकासखंडों से संबंधित उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, सीडीपीओ, एमओआईसी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप  में क्लस्टरवार चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संचालित कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने उक्त सभी अधिकारियों को दिनांक 23 जून 2021 से प्रारंभ होने वाले आगामी  क्लस्टर से संबंधित क्षेत्रों, ग्रामों में वृहद जागरूकता/प्रेरित करने का अभियान चलाने के लिए भी निर्देश दिए।