पूर्ण पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न वितरण करें-जिलाधिकारी

118
जिलाधिकारी ने बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाये रखने के दिए निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने खाद्यान्न की सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलेवरी व्यवस्था को सुचार रूप से क्रियान्वित किये जाने के सम्बंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मई 2022 से लागू सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न के प्रेषण प्राप्त तथा परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समस्त खाद्यान्न परिवहन के ठेकेदारों को प्रत्येक दुकानदार तक सही मात्रा एवं गुणवत्ता में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोटेदारों के मध्यान्ह भोजन व आंगनबाड़ी खाद्यान्न के किराये के लम्बित भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपरण अधिकारी व एस0आर0ओ0 की कमेटी द्वारा भुगतान लम्बित प्रकरण की जांच कर नियमानुसार शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी ठेकेदारों को सही तरीके से पूर्ण पारदर्शिता के खाद्यान्न वितरण करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने के स्पष्ट निर्देश दिये है। इस अवसर पर कोटेदारों द्वारा सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलेवरी व्यवस्था की सराहना करते हुये कहा कि इस व्यवस्था के होने से कोटेदारों को खाद्यान्न प्राप्ति व्यापक सुधार हुआ है। जिलाधिकारी कोविड के दौरान विषम परिस्थितियों में कोटेदारों के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की, जिनके कारण कोरोना के दौरान राशन की कहीं पर कोई कमी नही होने पायी। उन्होंने सभी कोटेदारों से अपने-अपने ग्रामों में समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों को आयुष्मान कार्ड, गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित कर नजदीकी जनसेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेंटर पर भेजकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की, जिससे सरकार के मंशानुरूप गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक की निशुल्क चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ ले सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अपर जिलाधिकारी नगर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, समस्त सप्लाई एवं मार्केटिंग इस्पेक्टर, कोटेदारों के प्रतिनिधि, परिवहन ठेकेदार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।