जन समस्याओं का निराकरण समय से करें- जिलाधिकारी

75

अयोध्या। जिलाधिकारी ने तहसील रूदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यथा सम्भव मौके पर जाकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिये निर्देश। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मुख्यमन्त्री एवं शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। अतः आई0जी0आर0एस0 पोर्टल, सी0एम0 हेल्पलाइन, जनता दर्शन, समाधान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस आदि माध्यमों पर प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का सभी संबन्धित विभाग प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी रोजाना ऑफिस पहुंचने पर सर्वप्रथम पोर्टल को लॉगिन कर उस पर प्राप्त संदर्भों को देखें तथा उसका प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक निस्तारण कराकर आवेदक से फीडबैक प्राप्त कर आख्या अपलोड करायं।

न्यायालय में लम्बित प्रकरणों से सम्बन्धित आख्या में स्पष्ट रूप से न्यायालय की वाद संख्या का भी जिक्र करते हुए आख्या अपलोड करें। किसी भी आवेदक/शिकायतकर्ता की चकमार्ग, आवास, शौचालय या अन्य किसी भी प्रकार योजनान्तर्गत मांग संबंधी प्रार्थना पत्र पर उसे स्पष्ट जानकारी देंध्आख्या अपलोड करें। किसी भी आवेदक को किसी भी दशा में भ्रम में न रखें। जिन प्रकरणों में संयुक्त टीमों के द्वारा निस्तारण की आवश्यकताध्निर्देश हों उसमें अनिवार्य रूप से संयुक्त टीम मौके पर जाकर उभय पक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों से संबन्धित समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर करने हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों का अतिवृष्टि के कारण जलभराव को दूर कराने, वरासत अभियान के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने तथा वर्षा के कारण संचारी रोगों के फैलने की सम्भावना के दृष्टिगत लगातार एण्टी लार्वा साइट के छिडकाव व फॉगिंग का कार्य करते रहने के निर्देश दिए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण व जांच की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षोंध्थाना प्रभारियों को सभी जांच आख्याओं में आवेदक से प्राप्त फीडबैक का स्पष्ट उल्लेख करने, समाधान दिवस में प्राप्त सभी प्रकरणों का रजिस्टर में दर्ज करने तथा सभी क्षेत्राधिकारियों को 10 प्रतिशत निस्तारित आख्याओ का स्वयं फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में कमला देवी पत्नी कन्हैया लाल निवासी ग्राम व पोस्ट सैदपुर थाना मवई द्वारा अपने पुश्तैनी घर के पीछे की जमीन पर विपक्षी द्वारा कब्जा कर गाय बांधने के सम्बन्ध में शिकायत पर तहसीलदार रूदौली व एस0एच0ओ0 मवई को संयुक्त टीम से जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये।

राजकरन पुत्र सोमन निवासी-नरिया पार, कस्बा-रूदौली द्वारा चकमार्ग गाटा सं0-041 की पैमाइश राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में निशानदेही कराकर लगवाये गये पिलर को विपक्षियों द्वारा तोड़ने सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी श्री झा ने तहसीलदार रूदौली व एस0एच0ओ0 रूदौली को अविलम्ब पिलर तोड़ने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर नियमानुसार कब्जा हटवाने के निर्देश दिये।इस अवसर पर विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी रूदौली, तहसीलदार रूदौली सहित सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।