रमजान में व्यवधान उत्पन्न करने वाले के प्रति वैधानिक कार्यवाही करें- जिलाधिकारी

106

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में रमजान माह, रमजान का अन्तिम शुक्रवार तथा ईद-उल-फितर के अवसर पर शांति,सुरक्षा एवं अन्य विभागीय व्यवस्थाओं के सम्बंध में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक एवं प्रबुद्व नागरिकों तथा पुलिस व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आहुत की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि ईद-उल-फितर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नामित जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट व स्टेटिक मजिस्टेªटों को निर्देश दिये कि प्रातः ईद की नमाज के दो घंटे पूर्व से अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर त्यौहार/भीड़ की समाप्ति तक शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम को साफ सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के साथ साथ अवारा पशुओं को रोकने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा समय पर सम्बंधित सड़कों की मरम्मत, विद्युत विभाग द्वारा त्यौहार के दिन अनवरत विद्युत आपूर्ति, तारों व पोलों को ठीक रखना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा, कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या का समावेशी विकास के लिए सभी समुदाय के लोगों की सहभागिता जरूरी है। सभी सहयोग बनाये रखे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिन-जिन धार्मिक स्थलों पर नमाज अदा की जायेगी, वहां पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इसके साथ ही आने जाने वाले लोगों के लिए बेहतर आवागमन व सुचारू व्यवस्था बनायी जाय तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय। उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण को असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने तथा किसी भी प्रकार के अवांछनीय कार्य करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न करने वाले के प्रति वैधानिक कार्यवाही करें। बाड़ा संचालकों से मनपत्र भरवा कर उन्हें नोटिस दे दिया जाय कि अपने किसी भी पशु को अपने निर्धारित बाड़े में रख लें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाये रखे और 24 घंटे सक्रिय रहे। कोई भी एक्टिविटी हाईलाइट होने पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने अपील की कि स्वयं तथा अपने आसपास के समुदायों को सर्तक करें कि वह अफवाहों को आगे प्रसारित न करें और उसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने को दें। दोषियों पर तत्काल कार्यवाही होगी। बैठक में सभी उपजिलाधिकारी, सभी पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन महेन्द्र सिंह सहित नगर निगम, विद्युत, जलनिगम, जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्टेªट आदि उपस्थित रहे।